Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वहीं, चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को पाटन सीट से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया। आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं। वहीं, इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर विजय बघेल को मैदान में उतारा है। वह दुर्ग से लोकसभा सांसद हैं। दोनों कुर्मी जाति से हैं।
किस पार्टी ने किसे दिया टिकट?
पाटन विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सियासी उठापटक होती दिख रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी पाटन विधानसभा सीट से सातवीं बार नामांकन दाखिल कर दिया। ऐसे में पाटन सीट पर ‘चाचा और भतीजा’ के बीच चुनावी मुकाबला तो तय ही था। वहीं, सीएम बघेल के खिलाफ जेजेसीजे प्रमुख और पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी पाटन सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। विधानसभा से बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है। अब अमित जोगी के पर्चा भरने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
2018 के चुनाव में किसे मिली थी जीत?
पाटन के वर्तमान विधायक भाजपा से अजय विश्नोई हैं। उन्होंने 2018 के चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन विधायक नीलेश अवस्थी को हराकर सीट जीती थी। 2018 में अजय विश्नोई की जीत से पहले 2013 के चुनाव में कांग्रेस के नीलेश अवस्थी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।
पाटन दुर्ग जिले का ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है जिसकी सीमा राजधानी रायपुर से लगती है। बघेल ने इस सीट से पांच बार 1993, 1998, 2003, 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव जीता है। 2008 में वह भाजपा के विजय बघेल से विधानसभा चुनाव हार गए थे। विजय बघेल भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं। इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर विजय बघेल को मैदान में उतारा है। वह दुर्ग से लोकसभा सांसद हैं। दोनों कुर्मी जाति से हैं। कुर्मी राज्य में एक प्रभावशाली ओबीसी समुदाय है, जिसकी इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी आबादी है।