Chhattisgarh Assembly Election Result: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की सक्ति विधानसभा सीट पर 17 राउंड में वोटों की गिनती खत्म हुई और कांग्रेस अपना पंजा जमाने कामयाब रही। इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चरण दास महंत चुनावी मैदान में थे। उन्हें 81519 वोट मिले और बीजेपी के डॉ. खिलावन साहू 12395 वोटों से पीछे रहे। यहां पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। आपको बता दें कि अब तक यह सीट कांग्रेस पार्टी के कब्जे में थी, लेकिन इस सीट की परंपरा है कि यहां एक बार बीजेपी की सरकार रहती है तो दूसरी बार कांग्रेस की। इस सीट पर 2003 से यही परंपरा चली आ रही है। कांग्रेस के चरण दास महंत वर्तमान में यहां के विधायक हैं।
2018 में 30 हजार वोट के अंतर से जीते थे चरण दास
2018 के चुनाव में चरण दास महंत बीजेपी के मेधा राम साहू से करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीते थे। 2018 में सक्ती विधानसभा में वोटर्स की संख्या कुल 1,96,588 थी। हालांकि 1,47,438 लोगों ने ही वोट डाला था। यहां 75% वोटिंग हुई थी। कांग्रेस उम्मीदवार चरण दास महंत ने बीजेपी कैंडिडेट मेधा राम साहू को 20.4% (30046) वोटों से से हराया था।
1998 से सीट का इतिहास
2023 में इस सीट पर बीजेपी ने खिलवान साहू को टिकट दिया था। इस सीट का राजनीतिक इतिहास यह है कि यहां 1998 तक राज परिवार के सदस्य विधायक बनते आए। यहां सक्ती राजा सुरेन्द्र बहादुर का कार्यकाल लंबा रहा। इसके बाद सक्ती राजा 1998 के चुनाव में लवसरा गांव के सरपंच रहे बीजेपी उम्मीदवार मेघाराम साहू से चुनाव हार गए।
पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य है यह सीट
परंपरा के मुताबिक तो इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत मानी जा रही है, लेकिन जनता ने क्या चुना है वह नतीजे जल्द ही बता देंगे। इस सीट पर पिछड़ा वर्ग और आदिवासी क्षेत्र के लोग अधिक रहते हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,78,494 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 5 हजार 98 और महिलाओं की संख्या 1 लाख 12 सौ 72 है। वहीं क्षेत्र की साक्षरता दर 68 प्रतिशत है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ 2018 के विधानसभा चुनाव में 68 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।