सोमवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल चंडीगढ़ में थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे चुनाव के दौरान हुए केंद्रीय एजेंसियों के छापे को लेकर बिफर गए। साथ ही उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए भी भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीते दिनों पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के ऊपर हुई ईडी की रेड को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होता है वहां विपक्षी दलों के यहां सीबीआई, ईडी और आईटी के छापे पड़ते हैं। कुछ देश ऐसे भी होते हैं जहां क्रिकेट में दो अतिरिक्त खिलाड़ी होते हैं। ठीक उसी तरह चुनाव में भाजपा के साथ सीबीआई, आईटी, ईडी और डीआरआई भी लड़ रही है।
इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि जब पीएम मोदी ने नोटबंदी करके काला धन ख़त्म कर दिया था तो ये पैसा कहां से आया। पहला सवाल तो पीएम मोदी से ही होना चाहिए कि जब देश में काला धन है ही नहीं तो फिर पकड़ा कहां से गया। साथ ही उन्होंने महंगाई को लेकर भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। बघेल ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, देश में महंगाई लोगों को बर्बाद कर रही है।
इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि किसान एक साल से भी अधिक समय तक दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहे लेकिन काले कृषि कानून वापस नहीं लिए। लेकिन चुनाव नजदीक आते ही वापस ले लिए। कृषि मंत्री फिर से कानून वापस लेने की बात कह रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मोदी सरकार ने नौजवानों से नौकरियां छीनी और अब देश में किसानों को उनके फसल का दाम नहीं मिल रहा है।
वहीं इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने रोजगार मॉडल पेश करते 5 साल में 5 लाख नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही उन्होंने मनरेगा की मजदूरी को 260 से बढ़ाकर 350, हर मजदूर की लेबर कमीशन में रजिस्ट्रेशन और गरीबी रेखा से नीचे वाले हर मजदूर को बीपीएल कार्ड देने का भी वादा किया। सिद्धू ने अपने रोजगार वादे को एंप्लॉयमेंट गारंटी मिशन का नाम दिया है।