पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शाहजहां शेख के करीबी और रिश्तेदारों के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख किया है। टीएमसी का आरोप है कि सीबीआई ने छापेमारी से पहले राज्य सरकार को कोई नोटिस नहीं दी गई।

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी पर ये आरोप लगाया है कि उसके उसारो पर ही सीबीआई और एनएसजी ये छापेमारी कर रही है। इसको लेकर TMC ने निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज की है। जिसमें ये कहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के बीच तृणमूल की छवि खराब करने के लिए ये रेड करवा रही है। वहीं शाहजहां शेख के ठिकानों से मिलने वाले हथियारों की बरामदगी को लेकर कहा कि बीजेपी सीबीआई और एनएसजी के साथ मिलकर साजिश रच रही है।

वोटिंग के दिन ही छापेमारी करना सोची समझी साजिश

तृणमूल ने आरोप में कहा कि बीजेपी ने जानबूझ कर उसी दिन छापेमारी करवाई जिस दिन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में वोट पड़ रहे थे। वोटिंग के दिन ही सीबीआई की रेड इस ओर इसारा करती है कि ये लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए छापेमारी हुई।

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के बम दस्तों सहित अन्य सुरक्षा बलों को भी बुला लिया। जिसके बाद ये जानकारी सामने आई कि सीबीआई की रेड में एक घर से गोला-बारूद और हथियार बरामद किया गया है।

छापेमारी की राज्य पुलिस को नहीं थी सूचना

टीएमसी ने सीबीआई की छापेमारी पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार या फिर प्रदेश की पुलिस ईकाइ को बिना सूचित किए ही एनएसजी के बम निरोधक टीम को लेकर आई, जबकि राज्य पुलिस का पास पहले से ही बम निरोधक टीम उपलब्ध है। इसके साथ ही छापेमारी की सूचना पुलिस या राज्य सरकार को नहीं मिली जबकि रेड के दौरान मौके पर मीडिया कर्मी मौजूद थे।

सीबीआई को हाथ लगे ये हथियार

बीते शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें एक विदेशी पिस्टल, भारतीय रिवॉल्वर, पुलिस रिवॉल्वर, देशी पिस्टल, 120 MM की नौ गोलियां, ,45 कैलिबर की 50 कारतूस, .380 के 50 कारतूस और .32 बोर के 8 कारतूस बरामद हुए थे।

यौन उत्पीड़न का है आरोप

ये सभी छापेमारी शाहजहां शेख के करीबी लोगों के ठिकानों पर मारे गए थे। शेख के करीबियों पर आरोप है कि संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन पर कब्जा किया गया है। वहीं शेख से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज भई मिले हैं।