बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से पार्टी ने पंकज चौधरी को टिकट दिया है। बता दें कि पंकज चौधरी 2009 बैच राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्हें विवाहोत्तर संबंधों के चलते सिविल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं बसपा ने पंकज चौधरी की पत्नी को भी टिकट दिया है। पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी जोधपुर से चुनाव लड़ेंगी। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, राजस्थान में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने बताया कि जयपुर से बसपा ने पूर्व आईएएस अधिकारी उमराव सालोदिया, जालोर से भागीरथ बिश्नोई, पाली से शिवराम मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से जगदीश शर्मा को टिकट दिया है।

बता दें कि पंकज चौधरी को बीते माह ही सिविल सेवा से बर्खास्त किया गया है। अब वह बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह के सामने चुनाव लड़ेंगे। मानवेन्द्र सिंह भाजपा के दिग्गज नेता रहे जसवन्त सिंह के बेटे हैं और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी ने भी राजस्थान विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी और उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन से चुनाव लड़ने की चर्चा भी थी, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था।

गौरतलब है कि बसपा राजस्थान में पहले ही 5 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इस सूची में अलवर, कोटा, झालावाड़-बारा, उदयपुर और अजमेर लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। अलवर से पार्टी ने इमरान खान, कोटा से हरीश कुमार, झालावाड़-बारा से बद्रीप्रसाद, उदयपुर से केशुलाल और अजमेर से कर्नल दुर्गालाल को टिकट दिया गया है। राजस्थान की सीमा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लगती है, जहां बसपा का अच्छा खासा प्रभाव है। राज्य में दलित वोटर्स का भी बड़ा जनाधार है। यही वजह है कि बसपा ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। बीते विधानसभा चुनावों में भी बसपा उम्मीदवारों ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी। राजस्थान में दो चरणों 29 अप्रैल और 6 मई को चुनाव होंगे।