Lok Sabha Election 2019 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देश के अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं। राजस्थान के जलोर में शुक्रवार (26 अप्रैल) को अमित शाह की रैली थी। रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया।
शाह बोले- कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकताः अमित शाह ने जलोर में राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस पर कश्मीर में भारते के खिलाफ आवाज उठाने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि कांग्रेस के साथी कश्मीर के अंदर दो प्रधानमंत्री होने की बात कहते हैं। कांग्रेस देश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती है। शाह बोले, ‘कश्मीर के अंदर कांग्रेस के साथी कहते हैं कि कश्मीर में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता है।’
शाह ने गिनाए बीजेपी की उपलब्धियां: जलोर में अमित शाह ने बीजेपी की 2014 से लेकर अब तक की उपलब्धियां को गिनाया और अपनी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा, ‘2014 से 2019 तक जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने काम किया है उस काम के कारण मोदी जी ने पूरे देश के लोगों का मन जीतने का काम किया है।’ शाह ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी गरीबों के लिए अनेक काम की हैं। शाह बोले, ‘2014 से 2019 में मोदी जी ने गरीब कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। राहुल बाबा देश में घूमते हैं और कहते हैं गरीबों को न्याय दिलाएंगे। राहुल बाबा आपकी पांच पीढ़ी 55 साल तक शासन में रही और देश के गरीबों को नारा देने के अलावा कुछ और किया है क्या?’
देश के अन्य जगहों में भी बीजेपी की उपलब्धियां: शाह ने कहा कि उनकी पार्टी देश के अलर अलग जगहों में उपलब्धियां की है। वे बोले, ‘जालोर में केंद्रीय विद्यालय खोला गया, ब्रांद्रा से भगत की कोठी तक रेल सेवा शुरू की गई। स्थानीय विद्यालयों में डिजिटल लैब बनाई गई। सिरोही कृषि मंडी, पास्पोर्ट केंद्र बनाया गया। राजस्थान में इसी तरह के अनेकों विकास के काम मोदी सरकार ने किए हैं।’ आगे अमित बोलें, ‘जालोर में 1 लाख 18 हजार माताओं बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया, 198 माध्यमिक विद्यालयों की उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में पदोन्नति की गई और लगभग 50 हजार गरीबों को आवास देने का काम मोदी सरकार ने किया है।’
राजस्थान के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें
मोदी सरकार की तारीफ: इसके साथ ही शाह ने यह भी कहा, ‘कांग्रेस की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मात्र 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपया राजस्थान को दिया। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद हमने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 5 साल में 3 लाख 78 हजार करोड़ रुपया राजस्थान के विकास के लिए दिया है।’ वहीं इस रैली में शाह ने किसानो के लिए पेंशन की भी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘हमने तय किया है कि जब किसान की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो जाएगी तो मोदी सरकार उन्हें पेंशन देगी।’