भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार (24 फरवरी) को जम्मू में एक रैली ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ को संबोधित किया। रैली के संबोधन में उन्होंने कश्मीर समस्या के लिए पंडित नेहरु को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान करेगी। यह हमारे देश का अभिन्न हिसा है। कोई भी हमसे यह नहीं ले सकता है। उन्होंने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा, “जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है।”
शाह ने कहा, “राहुल गांधी कश्मीर की समस्या को लेकर सवाल उठाते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यदि आज कश्मीर के बारे में जो सवाल उठ रहे हैं, उसकी वजह आपके परदादा जवाहर लाल नेहरु हैं। जब हमारे देश सैनिक पाक अधिकृत कश्मीर जो जीतने जा रहे थे, तब उन्हें कौन रोका था? वे जवाहर लाल नेहरु थे।”
अमित शाह ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार वर्ष 2014 के बाद देश की सत्ता मे आयी। भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने के बाद आतंकी गतिविधियों के साथ जरा भी समझौता नहीं किया। ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम किया। हमारे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा कि ‘हमारी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है। आतंकियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।’ ये बात बार-बार प्रधानमंत्री जी ने कही। और उन्होंने ये बात सिर्फ कहा नहीं है, बल्कि कर के दिखाया है। सरकार भी इस तरह से चलायी है। चाहे वह कूटनीति हो या पाकिस्तान को दुनिया से अलग-थलग करने की बात हो, पीएम ने यह सब कर दिखाया है। आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।”
उन्होंने आगे कहा, “आज 40 जवानों का खून जो जम्मू-कश्मीर की धरती पर बहा है, वो खून व्यर्थ नहीं जाने वाला है। यदि वे समझते हैं कि इस प्रकार की कायराना हरकतों से देश व जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को खंडित कर कर सकते हैं, उसपे सवाल खड़ा कर सकते हैं, तो उन्हें मालूम नहीं है कि ये भारत की फौज है, भारत के सुरक्षाबल हैं, भारत के प्रधानमंत्री जी इन सुरक्षाबलों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहकर उनको खुली छूट दिए हुए हैं।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “मोदी सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं। पांच साल के अंदर जम्मू-कश्मीर में काफी परिवर्तन हुआ है। पहले विकास का मतलब सिर्फ कुछ परिवारों का विकास होता था। न तो जम्मू का विकास होता था, और न हीं लद्दाख का। कांग्रेस की जो 55 साल सरकार चली, उसमें जम्मू और लद्दाख के साथ अन्याय किया गया। आज भाजपा की सरकार ने उन्हें यह अहसास कराया है कि सरकार उनके लिए भी बनी है। पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए कई विकास योजनाओं की शुरूआत की।”