लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज रविवार को अपना घोषणा पत्र यानी की संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। अभी तक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राजद का घोषणा पत्र सामने आ चुका है। अब इसी कड़ी में आज यानी कि रविवार को भाजपा अपना संकल्प पत्र देश की जनता के सामने रखने जा रही है।
इस बार बीजेपी चुनाव में विकसित भारत का नारा दे रही है, उसका कहना है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना दिया जाएगा। ऐसे में जानकार मानते हैं कि बीजेपी का जो इस बार का संकल्प पत्र रहने वाला है, उसमें अर्थव्यवस्था पर खास फोकस दिया जाएगा।
बीजेपी के मेनिफेस्टो को लेकर तमाम तरह की अटकालें लगाई जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के GYAN फार्मूले के तहत गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर बीजेपी का फोकस रह सकता है। इसके अलावा विकसित भारत का रोड मैप भी इसी मेनिफेस्टो के जरिए भाजपा देने का काम करेगी। खबर तो ये भी है कि समाज के सभी वर्गों को इस बार हेल्थ इंश्योरेंस के तहत लाया जा सकता है।
अभी तक तो आयुष्मान भारत के जरिए गरीबों को स्वास्थ्य का फायदा मिल रहा था, लेकिन अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए पूरे देश में इसे लागू किया जा सकता है। इसके अलावा किसान निधि योजना की राशि और दायरे को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा सकता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि हिंदुत्व की पिच को और ज्यादा मजबूत करने के लिए बीजेपी कुछ दूसरे सांस्कृतिक स्थलों को विकसित करने का ऐलान कर सकती है।
अब समझने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मेनिफेस्टो को देख लिया है और उनके तमाम सुझावों को इसमें शामिल भी किया गया है। बड़ी बात ये है कि भाजपा ने 35 दिन में देश के 916 जगह पर वीडियो वैन चला कर लोगों से सुझाव मांगे थे।