2019 लोकसभा चुनाव में तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं। इसके साथ ही अब 29 अप्रैल को चौथे चरण के तहत चुनाव होगा। चुनावी सीजन में नेताओं के बयानों सहित तीखे तंज कसने का दौर भी जारी है। ऐसे में भाजपा नेता के एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है।

क्या था बीजेपी नेता का ट्वीट: बीजेपी नेता मंगल पांडे ने एक गुरुवार को एक ट्वीट किया। मंगल पांडे का यह ट्वीट तेजस्वी यादव के लिए था। पांडे के ट्वीट में एक फोटो थी। फोटो में टेक्स्ट लिखा था- तेजस्वी जी आपको महागठबंधन की बारात का दूल्हा कौन है ? जवाब गें। वहीं फोटो के सबसे ऊपर लिखा है- जवाब तो देना पड़ेगा। वहीं इस फोटो पोस्ट को मंगल पांडे ने कैप्शन देते हुए लिखा- जवाब दीजिए। वहीं ट्विटर पर तेजस्वी यादव को टैग भी किया।

तेजस्वी यादव ने दिया जवाब: मंगल पांडे के ट्विटर पर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया। तेजस्वी ने जवाब देते हुए लिखा- ‘पांडे जी, जवाब ई है कि पहले बताइये दुल्हन कौन है, कैसी है, कहाँ की है, ख़ानदान कइसा है? दूल्हा, बारात, बैंड-बाजा सब तैयार है..दुल्हन को तैयार करवाइए..’।

National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में

 

 

सीएम नीतिश पर तेजस्वी का निशाना: इस ट्वीट के अलावा गुरुवार को ही तेजस्वी बिहार के सीएम नीतीश कुमार निशाना साधा। बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के बयान पर नीतीश पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपकी अंतरात्मा कहां गई। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह. नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट मांग रहे है. कहां गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा. खबरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो… शर्म तो नहीं आ रही होगी।’