राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, ”लाल डायरी कांग्रेस के भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है…भारतीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मंत्रालय की अलमारी में 2.35 करोड़ रुपये नकद और 1 किलो सोना पकड़ा गया हो, लेकिन सीएम अशोक गहलोत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।” उन्होंने कहा, ” मैंने कभी किसी को भ्रष्टाचार पर इतनी सहजता से प्रतिक्रिया करते नहीं देखा…।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा- राज्य की जनता ने बना लिया है परिवर्तन का मूड
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 6 महीनों से मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है। राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है। हर क्षेत्र में विफल और नाकाम कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है।”
अमित शाह बोले- वोट बैंक के चलते दंगाइयों पर नहीं हो रही कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है। अशोक गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। राजस्थान सरकार ने वोट बैंक की सियासत के कारण दंगाइयों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।’’ शाह ने यह भी कहा, ‘‘भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने राजस्थान में करोड़ों लाभार्थियों को केन्द्र की योजनाओं का सीधा लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाया है।’’
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। गुरुवार को अमित शाह पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जयपुर पहुंचे थे।
अमित शाह के बयान पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “हमने अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव को विधानसभा स्तर पर रखा जाए… बीजेपी हमारी 10 गारंटियों पर बहस करे, उसकी कमियां बताए, लेकिन राजस्थान में उस पर बहस नहीं हो रही है… जितने नेता आते हैं शाम से सुबह तक एक ही तरह की भाषा बोलते हैं… ये हिंसात्मक भाषा है… बीजेपी को जनता को इस प्रकार से भड़काने का अधिकार नहीं है।”