मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को वोटिंग हुई जिसके बाद से सत्ता में बैठकों का दौर बढ़ गया है। वोटिंग खत्म होते ही भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज अब दिल्ली से रणनीति बनाने में जुट गए हैं। एक तरफ जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश अक्ष्यक्ष राकेश सिंह को दिल्ली बुलाकर वोटिंग का फीडबैक लिया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली पहुंचे।
6 दिसंबर को भोपाल में कमल नाथ की मीटिंग
जानकारी के मुताबिक कमल नाथ ने 6 दिसंबर को सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया है। जिसके बाद पार्टी नेता यहीं आगे की रणनीति बनाएंगे। बता दें चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान का प्रतिशत 74.85 रहा। अनूपपुर के मोहड़ी पोलिंग बूथ पर फिर से वोटिंग कराने की सिफारिश की गई है। बता दें यहां जितने मत डाले गए उनमें और रजिस्टर में हुए हस्ताक्षर में 56 वोटों का अंतर मिला है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि यहां रिपोलिंग होगी या नहीं इस पर फैसला बाद में होगा।
मोहड़ी में हुआ एक घंटे का लंच
गौरतलब है कि मोहड़ी में जो अधिकारी वोटिंग मशीन पर तैनात थे वो एक घंटे के लिए लंच पर चले गए थे। इस दौरान जो दूसरे अधिकारी थे वो मशीन ऑपरेट नहीं कर पाए। मतदाताओं ने रजिस्टर पर तो हस्ताक्षर किए पर उनके मत काउंट नहीं हो सके। अधिकारी ने मशीन का बटन ही नहीं दबाया। यहां 550 वोट डाले गए। बता दें कि प्रदेश में 289 प्रत्याशियों ने अब तक चुनावी खर्चे की जानकारी नहीं दी है। इन सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
दिग्विजय का 132 सीटों का दावा
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस में सन्नाटा रहा लेकिन दिल्ली कांग्रेस में गर्मी बनी रही। कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय दिल्ली पहुंचे और फोन पर फीडबैक लिया। जानकारी के मुताबिक दिग्विजय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने चुनाव अभियान से खुद को बाहर रखा क्योंकि मुझसे मध्य प्रदेश में हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही उन्होंने 126-132 सीटें जीतने की बात कही।
गौर ने अकील को दिया मंत्री बनने का आशीर्वाद
गुरुवीर को ही भोपाल में उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आरिश अकील ने भाजपा नेता बाबूलाल गौर से मुलाकात की। अकील ने गौर से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली हैं तो गौर बोले- आप मंत्री बनो। हालांकि गौर ने फिर कहा- सरकार तो भाजपा की बनेगी।
वोटिंग आंकड़ों पर नजर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएस कांताराव ने बताया कि प्रदेश में 74.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यानी कुल 5.04 करोड़ में से 3 करोड़ 77 हजार वोटर्स ने वोट दिया। वहीं पिछली बार से महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत में भी 3.75 का इजाफा है। जबकि कुल मतदान में 2.72 प्रतिशत।