Assembly Election BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान के लिए शनिवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 83 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें झालरापाटन से पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया का भी नाम है। इसके अलावा रायसिंह नगर से बलवीर सिंह लूथरा, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास, चूरू से हललाल सहारण, सांगानेर से भजन लाल शर्मा, अलवर शहर से संजय शर्मा, धौलपुर से डॉ. शिवचरण कुशवाहा, पुष्कर से सुरेश सिंह रावत, नागौर से डॉ. ज्योति मिर्धा, पोकरण से महंत प्रतापपुरि महाराज, आमेर से सतीश पूनिया के नाम शामिल हैं।

10 अक्टूबर को पार्टी ने 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे

इससे पहले बीजेपी ने 10 अक्टूबर को 41 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें सात मौजूदा सांसदों के भी नाम थे। पार्टी ने अब तक कुल 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। राज्य में कुल 200 सीट हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। राज्य में पार्टी का मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस से है। कांग्रेस पार्टी में आंतरिक विरोध और नेताओं में मतभेद के साथ ही एंटी इंकम्बेसी को लेकर बीजेपी को उम्मीद है वह राज्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाम हुए तय

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया को जारी सूची में बताया कि 20 अक्टूबर को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में उम्मीदवारों के नाम तय हुए। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

भाजपा ने 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। मध्यप्रदेश में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार अन्य सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है। उसने छत्तीसगढ़ तथा मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अपने अधिकतर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।