2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं और चार चरणों के मतदान हो चुके हैं। वहीं पांचवे चरण के मतदान 6 मई को होंगे। चुनावी सियासत के साथ ही जारी है नेताओं के तीखे बयानों का सिलसिला। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को मध्य प्रदेश के सीहोर पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने कहा- ‘मसूद अजहर ने कई बम धमाके कराए, लेकिन उसे कोई अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं करा पाया। कल भारत के लिए स्वर्णिम दिन था, कल मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया। नरेंद्र मोदी ने अपनी कूटनीति से पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया है।’ इसके बाद शाह ने कहा- ‘भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया। अब कमलनाथ जी सीएम बन गए और 4 महीने में ही इनके एक साथी के यहां रेड पड़ी, जिसमें 281 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा गया। अभी इन्हें 60 महीने रहना है तो सोचिये मध्य प्रदेश का क्या होगा?’
विपक्ष पर वार: शाह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा- ‘केंद्र की कांग्रेस नीत UPA सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मध्य प्रदेश को मात्र 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 5 साल में 5 लाख 35 हजार 921 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के विकास के लिए दिए।’
उमर अब्दुल्ला को भी घेरा: शाह ने यूपीए पर हमला करने के बाद उमर अब्दुल्ला को भी घेरते हुए कहा- ‘कांग्रेस ने कश्मीर में नेशनल कांफ्रेस के साथ चुनाव लड़ा। उमर अब्दुल्ला कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग करते हैं। वह कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं। राहुल बाबा आप सुन लीजिए। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है जो कि फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। लेकिन यदि कभी बीजेपी सत्ता में नहीं भी रही तो पार्टी के कार्यकर्ता कभी यह होने नहीं देंगे।’
राहुल गांधी पर तीखा वार: राहुल गांधी पर हमला करते हुए शाह ने कहा- ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार… जैसे देशविरोधी नारे जेएनयू परिसर में लगाने वाले लोगों को जेल की सलाखों की पीछे होना चाहिए कि नहीं?’ इसके बाद शाह ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकनों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर जब पूरा देश खुशी मना रहा था, उस वक्त पाकिस्तान और राहुल गांधी के यहां मातम छाया हुआ था। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या हमें पुलवामा हमले के अपराधियों पर बमबारी नहीं करनी चाहिए थी?’