अगली सरकार किसकी बनेगी और अगला पीएम कौन होगा इसको लेकर की तरह की चर्चाएं हैं। बीजेपी खुद को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है कि पीएम मोदी तीसरी बार सरकार संभालने जा रहे हैं। वही विपक्षी इंडिया गुट का दावा है कि अगली सरकार विपक्ष की बनेगी। इस बीच चुनाव विश्लेषक और किसान नेता योगेंद्र यादव ने बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर विपक्ष को चौंका दिया।

बीजेपी के सहयोगी दलों के बारे में भी की भविष्यवाणी

उन्होंने कहा कि बीजेपी 240 से लेकर 260 सीट तक जीत सकती है। बीजेपी के सहयोगी दल 35 से 45 सीट जीत सकते हैं। इससे एनडीए की सरकार आसानी से बन जाएगी। योगेंद्र यादव ने कांग्रेस के लिए भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार 100 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है। उधर, प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के विश्लेषण को सही बताते हुए एक्स पर लिखा कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए। मौजूदा लोकसभा में बीजेपी के पास 303 और एनडीए के पास 323 सीटें हैं।

विपक्ष के सत्ता में लौटने की संभावना को किया खारिज

योगेंद्र यादव से पहले प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि मोदी सरकार फिर से सत्ता में आ रही है। उनका कहना था कि सरकार बनाने के लिए जरूरत भर की सीट बीजेपी को आसानी से मिल जाएगी, लिहाजा विपक्ष के लिए सत्ता में लौटने की संभावना खत्म हो जाएगी।

विपक्षी इंडिया गुट खुद की सरकार बनने का दावा कर रही है। विपक्ष को उम्मीद है कि जनता इस बार मोदी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा है कि जनादेश विपक्ष के पक्ष में आएगा।

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मतदान करने के बाद कहा कि देश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में वोट डाला। मतदान के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “देशवासियों, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है।”