प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी गया हवाई अड्डे पर पहुंचे और फिर वहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और नीतीश कुमार साथ में ही औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के संबोधन से पहले नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अब साथ में ही रहेंगे।
हम अब साथ ही रहेंगे- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें आपस में विवाद नहीं करना है। उन्होंने कहा, “बीच में हम चले गए थे और अब पीएम मोदी आये हैं तो हम आपके साथ हैं। अब हमें विवाद नहीं करना है और हमेशा साथ रहेंगे।” जैसे ही सीएम नीतीश कुमार ने यह बात कही, मंच पर मौजूद पीएम मोदी जोर से ठहाके लगाने लगे। वहां मौजूद अन्य नेता भी हंसने लगे।”
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार आगे बढ़े यही हमलोगों की इच्छा है बड़ी खुशी है कि आज प्रधानमंत्री जी आए हैं और हमको पूरा भरोसा है कि आप बिहार आते रहेंगे। हमको पूरा भरोसा है कि इस बार तो कम से कम आप 400 सीट जीतिएगा। जो लोग इधर-उधर कर रहा है उससे कुछ नहीं होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जुगलबंदी भी मंच पर दिखी। रैली में प्रधानमंत्री जैसे ही मंच पर पहुंचे तो बड़े माला से उनका स्वागत किया गया। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पीएम मोदी को माला पहना रहे थे। तभी पीएम मोदी ने सीएम नीतीश का हाथ पकड़ा और उन्हें माला के अंदर ले लिया। पीएम ने जब ऐसा किया तो नीतीश कुमार मुस्कुरा रहे थे।
तेजस्वी ने दिया था पीएम मोदी को चैलेंज
बता दें कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर तंज कसा था। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को चुनौती दी थी कि आप मोदी की गारंटी की चर्चा करते रहते हैं, लेकिन क्या आप यह गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से आपका साथ नहीं छोड़ेंगे?