लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी ने अपने 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, तो दूसरी ओर इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) भी चुनावी मोड में आ गया है। आज बिहार के गांधी मैदान में जनविश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) के दौरान इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता जुटे। इसमें समाजवादी पार्टी से लेकर आरजेडी, सीपीएम कांग्रेस तक के नेता शामिल थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि 2024 में संविधान मंथन होगा, जिसमें एकतरफ रक्षक होंगे तो दूसरी ओर भक्षक।

अखिलेश यादव ने इस जनविश्वास रैली के दौरान कहा कि एनडीए सरकार पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जितने कार्यकर्ता गांधी मैदान में हैं उतने बाहर खड़े हैं। बीजेपी को केंद्र से हटाना है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, बिहार में 40 सीटें हैं, इन सभी 120 सीटों पर बीजेपी को हराना है, केंद्र की सत्ता चली जाएगी।

‘120 हराओ BJP हटाओ’

बिहार की इस रैली से अखिलेश यादव ने एक बड़ा नारा दिया और कहा कि ‘120 हटाओ, देश बचाओ’। अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी ने 17 महीने में 3 लाख नौकरी महागठबंधन सरकार के दौरान दी। तेजस्वी सत्ता में रहते तो 10 लाख रोजगार देने का वादा पूरा कर देते। गांधी मैदान की रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हम लोगों को परिवारवादी पार्टी बताती है। बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं दोगे क्या? परिवार वालों से वोट भी नहीं मांगने जाओगे क्या?

तेजस्वी यादव ने भी बोला हमला

इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा कि हम BJP के IT सेल से डरने वाले नहीं हैं। आरक्षण की सीमा को 75 प्रतिशत तक करने का काम हमने किया। बिहार में जो 17 साल में नहीं हो पाया था वह हमने कर दिखाया।

तेजस्वी ने कहा कि BJP गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोसती है। इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार की जदयू को भी निशाने पर लिया और कहा कि यह पार्टी 2024 में खत्म हो जाएगी।