बंगाल चुनावः बंगाल चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच शनिवार को BJP के शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ। इस दौरान उनके ड्राइवर को चोटें आईं और गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई। इस हमले में अधिकारी के भाई को तो चोटें नहीं आई पर आरोप है कि दो-तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई। यह घटना दक्षिण कांथी की बताई जा रही है।

‘ABP न्यूज’ को ड्राइवर ने बताया, “कुछ लोगों ने हमला किया। हमें चोटें भी आईं।” चैनल ने जो तस्वीरें दिखाईं, उनके मुताबिक, ड्राइवर के आंख के पास सूजन नजर आई। उसने बताया कि हमले के वक्त सोमेंदु उस वक्त अंदर (बूथ पर) थे। सोमेंदु ने कहा, “हमले के वक्त मैं पोलिंग बूथ में था। मैंने देखा दो-तीन कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। सभी अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।” सोमेंदु की क्षतिग्रस्त कार देखने के बाद आशंका जताई गई कि शीशों पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला किया गया होगा।

गौरतलब है कि पहले शुभेंदु अधिकारी और फिर उनके भाई सोमेंदु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थामा था। शुभेंदु बंगाल के पूर्व मंत्री और कभी TMC के कद्दावर नेता रहे थे। BJP ने उन्हें नंदीग्राम से तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतारा है। बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके भाई और ममता की पार्टी के नेता सोमेंदु अधिकारी TMC कार्यकर्ताओं के साथ BJP में शामिल होंगे। इसके बाद ममता सरकार ने कोंताई नगर पालिका में प्रशासक के पद से सोमेंदु को हटा दिया था।

शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी भी अब तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। शुभेंदु ने 16 दिसंबर को TMC से इस्तीफा दिया था। गृह मंत्री अमित शाह ने 19-20 दिसंबर को दो दिन का बंगाल दौरा किया था। इस दौरान शुभेंदु ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। BJP ज्वाइन करने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने TMC कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र लिखा था। इसमें उनसे अपील की थी कि बंगाल के गौरव को वापस कायम करने के लिए वे BJP का साथ दें।

गौरतलब है कि बंगाल पर कब्जे को लेकर BJP और TMC के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बीजेपी ने तृणमूल के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया है। इनमें सबसे अहम नाम शुभेंदु अधिकारी का ही है। उनके परिवार का नंदीग्राम इलाके में दबदबा है। माना जाता है कि इस इलाके में टीएमसी की सफलता का सबसे बड़ा कारण अधिकारी परिवार ही है। फिलहाल शुभेंदु और उनका परिवार बीजेपी के साथ है।