Karnataka Bangalore, Mangalore Election Results 2018 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार(15 मई) को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़े राजनैतिक दल  के रूप में उभरी, हालांकि वह बहुमत के आंकड़े से दूर रही।104 सीटों के साथ बीजेपी नंबर वन तो 78 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही, जबकि जेडीएस को 37 सीटों से संतोष करना पड़ा।बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा ने राजभवन में जाकर राज्यपाल वजू भाई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने उन्हें आमंत्रित करते हुए एक हफ्ते में सदन में बहुमत सिद्ध करने को कहा है।

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर पार्टी के भगवा और हरे रंगों की पोशाक पहनकर आतिशबाजी कर, मिठाइयां बांटी और ड्रम की धुनों पर थिरककर जश्न मनाया। पार्टी नेताओं ने हंसी के ठहाकों के बीच एक-दूसरे को बधाई दी। पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार सुबह ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग कार्यालय के गेट के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। कई के पास होली के रंग थे। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित भाजपा के कई नेता इस जश्न में शामिल हुए। ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के बीच मिठाइयों का बंदोबस्त किया गया। पार्टी के कुछ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीरों वाले प्लाकार्ड लेकर आए थे। कुछ लोगों ने भगवा रंग के साफे पहने हुए थे। शाम करीब साढ़े बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने पार्टीजनों को संबोधित करते हुए जीत की बधाई दी।

Karnataka Election Chunav Results 2018 Live Updates यहां देखें कर्नाटक चुनाव के लेटेस्‍ट नतीजे

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम.के.स्टालिन ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव में जीत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा को बधाई दी। स्टालिन ने साथ ही एक ट्वीट में कर्नाटक की नई सरकार से सर्वोच्च न्यायाल के फैसले का पालन करते हुए तमिलनाडु के हिस्से का कावेरी नदी का पानी छोड़ने को भी कहा।

Election Commission of India, Karnataka Election Results 2018 Live: Election Commission की वेबसाइट पर ऐसे देखें लाइव नतीजे

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com

Live Blog

Follow live coverage on Karnataka Bangalore, Mangalore election results 2018 here. We bring you fastest and real-time updates in Malayalam, Tamil and Bengali.

20:02 (IST)15 May 2018
अमित शाह बोले-कांग्रेस ने अनैतिक तरीके से लड़ा कर्नाटक चुनाव

बीजेपी के नई दिल्ली मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी नेता मना रहे कर्नाटक चुनाव में जीत का जश्न। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक का चुनाव सबसे अनैतिक तरीके से लड़ा।

आजादी के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक का ये चुनाव सबसे अनैतिक तरीके से लड़ा: श्री @AmitShah https://t.co/jBEDadrS6o || https://t.co/fCcmFLSq0R pic.twitter.com/qbKDiP5JKC

— BJP (@BJP4India) May 15, 2018

19:57 (IST)15 May 2018
जानिए किस दल को कितना मिला वोट शेयर

चौंकाने वाली बात रही की दो प्रतिशत वोट शेयर ज्यादा मिलने के बावजूद कांग्रेस की सीटें कम रहीं। कांग्रेस को 38 प्रतिशत तो बीजेपी को 36.2 प्रतिशत वोट शेयर मिला।वहीं जनता दल(सेक्युलर) का वोट शेयर 18.4 प्रतिशत रहा।

19:50 (IST)15 May 2018
214 सीटों के नतीजे घोषित


कर्नाटक में कुल 214 सीटों के नतीजे आयोग ने घोषित कर दिए। जिसमें बीजेपी को 99, कांग्रेस को 76 और जनता दल सेक्युलर को 37 सीटें मिलीं हैं। जबकि दो सीटें अन्य दलों के खाते में। अब सिर्फ आठ सीटों की मतगणना पूरी होनी बाकी है। कर्नाटक में कुल 224 सीटें हैं, मगर दो सीटों पर मतदान स्थगित हो गया था।

19:22 (IST)15 May 2018
बीजेपी मुख्यालय पर संसदीय बोर्ड की मीटिंग शुरू
19:15 (IST)15 May 2018
सिर्फ 12 सीटों के नतीजे आने शेष

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिर्फ 12 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। 222 में से आयोग ने 210 सीटों के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। जिसमें बीजेपी को सर्वाधिक 97, कांग्रेस को 74, जनता दल सेक्युलर को 37 ओर दो सीटें अन्य को मिलीं हैं।

18:34 (IST)15 May 2018
205 सीटों के नतीजे घोषित


चुनाव आयोग ने कर्नाटक की 222 में से 205 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं।जिसमें बीजेपी को 93, कांग्रेस को 73, जेडीएस को 37 सीटें, बीएसपी को एक और एक सीट अन्य के खाते में गई है। कुल 17 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं।

16:58 (IST)15 May 2018
आयोग ने घोषित किए 174 सीटों के नतीजे

भारतीय निर्वाचन आयोग ने अब तक कुल 174 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें कांग्रेस को 56, बीजेपी को 85, जनता दल सेक्युलर को 31, बसपा को एक और कर्नाटक पी जनता पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है। जबकि 48 बची सीटों में से 19 पर बीजेपी आगे, 22 पर कांग्रेस और छह पर जेडीएस आगे चल रही है।

16:41 (IST)15 May 2018
सिद्धारमैया चुनाव हारे

बादामी सीट से कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि वह दूसरी बादामी सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे। कांग्रेस को इस बार विधानसभा  चुनाव मे करारी हार का सामना करना पड़ा है।

15:59 (IST)15 May 2018
राजभवन में कांग्रेस को 'नो एंट्री'

एएनआई के अनुसार, जी परमेश्‍वर के नेतृत्‍व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया था, हालांकि उन्‍हें एंट्री नहीं मिली और वापस लौटना पड़ा। दूसरी तरफ, जेडीएस नेता दानिश अली ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को सत्‍ता से दूर रखने के लिए सबकुछ कर रही है।

15:44 (IST)15 May 2018
बेंगलुरु पहुंचे बीजेपी के दिग्‍गज नेता

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को सरकार बनाने की कोशिश करते देख बीजेपी के कान खड़े हो गए हैं। पार्टी ने दिल्‍ली से जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर को बेंगलुरु भेजा है।

15:28 (IST)15 May 2018
कर्नाटक ने मोदी-शाह के तर्कों को मान्‍यता दी: निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तर्को को मान्यता दी है कि सिर्फ विकास से ही सभी वर्ग आगे बढ़ सकते हैं। मोदी के नारे 'सबका साथ सबका विकास' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने प्रधानमंत्री के भारतीय राजनीति के विकास से निर्देशित होने के आह्वान का पक्ष लिया है और विकास से ही बहुत-सी बाधाओं को दूर कर सकते हैं, जो हमें उच्च स्तर पर पहुंचने से रोकती है।

15:07 (IST)15 May 2018
जेडीएस ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया: बीजेपी

भाजपा के प्रवक्ता एस. शांताराम ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता दल (सेकुलर) ने भाजपा से ज्यादा कांग्रेस और खुद को नुकसान पहुंचाया है। शांताराम ने आईएएनएस से कहा कि दक्षिण क्षेत्र के पुराने मैसूर, हासन और तुमकुर में भारी मतदान हुआ था। इन क्षेत्रों को जेडी(एस) का गढ़ माना जाता है और ऐसे कयास थे कि लोग कांग्रेस के खिलाफ वोट करेंगे। 

14:54 (IST)15 May 2018
कर्नाटक के नतीजों पर योगी ने दी बधाई

कर्नाटक चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संतोष जताया है। उन्‍होंने मीडिया से कहा, ''कर्नाटक की जीत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित है। मैं कर्नाटक के लोगों को भी बधाई देता हूं।''

14:40 (IST)15 May 2018
कर्नाटक कांग्रेस के नेता ने कहा- संरचनात्मक पुनर्निर्माण की जरूरत

चंद्रशेखर ने कहा, "हमें चुनाव से करीब दो-तीन साल पहले थिंक टैंक बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का मुकाबला करने की रणनीति बनानी चाहिए थी।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस राज्य के लोगों को यह बताने में विफल रही कि भाजपा की सांप्रदायिकता व राष्ट्रवाद की राजनीति को खारिज किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब संरचनात्मक पुनर्निर्माण की जरूरत है।

14:29 (IST)15 May 2018
कांग्रेस नेता ने बताया, कर्नाटक में क्‍यों हारी पार्टी

कांग्रेस के एक नेता ने मंगलवार को बचाव करते हुए कहा कि पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनावों की योजना बनाने व लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने में विफल रही। कांग्रेस की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष बी.के.चंद्रशेखर ने आईएएनएस से कहा, "पार्टी के बेंगलुरु व दिल्ली, दोनों जगहों के नेताओं को कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के लिए बहुत पहले से जागना चाहिए था व इसकी योजना बनानी चाहिए थी।" उन्होंने कहा, "सरकार की अच्छी आर्थिक नीतियों के बारे में कर्नाटक के लोगों को प्रभावी रूप से बताया नहीं जा सका।" चंद्रशेखर ने कहा कि बीते शनिवार को हुए राज्य विधानसभा चुनावों में हार का कारण पार्टी का संगठन है।

14:13 (IST)15 May 2018
बादामी से जीते सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्‍वरी से 34,511 वोट से चुनाव हार गए हैं। बादामी सीट से भी उन्‍हें बमुश्किल 1,696 मतों से जीत हासिल हुई है। पूरे चुनाव को देखें तो कांग्रेस को बीजेपी से ज्‍यादा वोट मिले हैं मगर सीटों का आंकड़ा भाजपा का ज्‍यादा है।

14:04 (IST)15 May 2018
कर्नाटक चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संदेश
13:50 (IST)15 May 2018
पद्मानाबा में जीती बीजेपी

पद्मनाबा नगर से बीजेपी उम्‍मीदवार आर अशोक चुनाव जीत गए हैं। अभी तक आए रुझानों के अनुसार, भाजपा 108 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 72 सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि जेडीएस उम्‍मीदवार 40 सीट पर आगे चल रहे हैं।

13:39 (IST)15 May 2018
पीएम मोदी की भाषा का विरोध करने पर रक्षामंत्री ने उठाया सवाल

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि ''कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है और आज वे पीएम मोदी की भाषा का विरोध कर रहे हैं।''

13:19 (IST)15 May 2018
भाजपा अब 106 सीट पर आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भाजपा अब 106 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस की बढ़त 76 सीटों पर हो गई है जबकि जेडीएस ने 38 सीट पर खुद को आगे बना रखा है। 2 सीटों पर अन्‍य आगे चल रहे हैं।

13:06 (IST)15 May 2018
महबूबा ने दी बधाई, सुशील मोदी ने मारा ताना

बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने पूछा है कि 'क्‍या हार के बाद भी राहुल (गांधी) मंदिर जाएंगे?' जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा को कर्नाटक की जीत पर बधाई दी है।

12:58 (IST)15 May 2018
केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर कसा तंज

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्‍होंने न्‍यूज18 से कहा, ''यह राहुल गांधी की 15वीं हार है और वह खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित कर रहे हैं। यह कांग्रेस के बारे में बहुत कुछ कहता है। अब अगर पूरा विपक्ष एक होना चाहता है तो हमारे लिए भी ये ठीक है कि देश की जितनी गंदगी है वो एक साथ हटे।''

12:46 (IST)15 May 2018
मध्‍य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने कसा तंज
12:31 (IST)15 May 2018
स्‍मृति ईरानी बोलीं- चला अमित शाह का जादू
12:20 (IST)15 May 2018
70 फीसदी से ज्‍यादा आबादी पर एनडीए का राज

मोलकलमुरु से बीजेपी नेता बी श्रीरामुलु 25,000 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। कर्नाटक में जीत के साथ ही देश की 70 फीसदी से ज्‍यादा आबादी पर एनडीए का शासन हो गया है। कांग्रेस का राज सिर्फ 2.5 फीसदी भारत पर सिमट गया है।

12:06 (IST)15 May 2018
कर्नाटक चुनाव में भाजपा की जीत का जश्‍न मनाते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व निर्मला सीतारमण
11:55 (IST)15 May 2018
गुड गवर्नेंस चाहते थे कर्नाटक के लोग इसलिए जीती पार्टी: बीजेपी

रुझान आने के बाद भाजपा के कर्नाटक प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने इसे पार्टी की बड़ी जीत बनाया है। उन्‍होंने कहा, ''कर्नाटक के लोग गुड गर्वनेंस चाहते थे इसलिए उन्‍होंने भाजपा को चुना। यह पार्टी के लिए बड़ी जीत है। कांग्रेस राज्‍य के बाद राज्‍य हारती जा रही है और हम जीतते जा रहे हैं।''

11:45 (IST)15 May 2018
कर्नाटक में लोकल नेतृत्‍व हारा, राहुल गांधी नहीं: कर्नाटक के मंत्री

कर्नाटक में कांग्रेस की हार पर राज्‍य के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास किया, मगर हम (स्‍थानीय नेतृत्‍व) चुनाव हार गए। हमें सही से प्रयास करने चाहिए थे।

11:36 (IST)15 May 2018
दिल्‍ली में जश्‍न मना रहे भाजपाई
11:30 (IST)15 May 2018
गुलाम नबी आजाद से मिले सिद्धारमैया

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद समेत अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात की। चामुंडेश्‍वरी में सिद्धारमैया की हार तय करने वाले जेडीएस के जीडी देवेगौड़ा ने कहा कि ''लोगों ने सिद्धारमैया को खारिज कर दिया है। वह अपने एट्टियूड की वजह से, सबपर हमला करने की वजह से हारे।"

11:21 (IST)15 May 2018
अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे। चुनावों में जीत दर्ज करने वाली भाजपा की ओर से अध्‍यक्ष अमित शाह दोपहर 3 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।

11:13 (IST)15 May 2018
मंगलौर से जीते कांग्रेस के मंत्री

कर्नाटक के खाद्य एवं सप्‍लाई मंत्री यूटी खादेर ने मंगलौर सीट पर 18,426 वोट से नजदीकी उम्‍मीदवार को हराया। बीदर जिले की औरद तालुक सीट से बीजेपी के प्रभु चौहान जीत गए हैं। कोल्‍लेगल सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवार एन महेश को जीत मिली है।

11:01 (IST)15 May 2018
देश में चलेगा 'कांग्रेस खोजो' अभियान: बीजेपी

छत्‍तीसगढ़ सीएम रमन सिंह ने कर्नाटक में भाजपा की 'जीत' को ऐतिहासिक बताया है। सिंह ने कहा, ''यह भाजपा के लिए ऐतिहासिक जीत है। मैं कर्नाटक के लोगों का हमें वोट देने के लिए धन्‍यवाद करना चाहूंगा। अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलेगा, कहां रहेगी पता नहीं।''

10:53 (IST)15 May 2018
मंगलौर नॉर्थ से जीती बीजेपी

मंगलौर उत्‍तर विधानसभा सीट से बीजेपी के भरत शेट्टी जीत गए हैं। शिकारीपुरा से बीजेपी के सीएम उम्‍मीदवार बीएस येदियुरप्‍पा ने जीत दर्ज की है। तटीय कर्नाटक की कुंडापुर सीट से भी बीजेपी उम्‍मीदवार हलादी श्रीनिवास को जीत मिली है।

10:27 (IST)15 May 2018
बीजेपी सबसे आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अभी तक रुझानों में भाजपा ने 101 सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस उम्‍मीदवार 46 सीटों पर आगे चल रहे हैं और जेडीएस को 38 सीट पर बढ़त है। 3 सीटों पर अन्‍य उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं।

10:11 (IST)15 May 2018
बेंगलुरु में भाजपा कार्यकर्ता मना रहे जश्‍न
10:05 (IST)15 May 2018
जेडीएस संग गठबंधन कर सकती है कांग्रेस

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के साथ गठबंधन संभव है। खड़गे ने कहा, "हम हाईकमान से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मैं गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत से मिलने जा रहा हूं और हम इस पर चर्चा करेंगे।" हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि शनिवार को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी होगी। मतगणना के अभी तक के रुझानों में भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस से आगे है।

10:02 (IST)15 May 2018
चुनाव परिणामों से झूमा शेयर बाजार

सुबह 9.55 तक आए रुझानों में भाजपा की बढ़त 108 सीटों पर हो गई है। कांग्रेस ने 62 सीटों पर तो जेडीएस उम्‍मीदवारों को 45 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। राज्‍य में बहुमत के लिए 112 या उससे ज्‍यादा सीटें चाहिए। शेयर बाजार में कर्नाटक चुनाव परिणामों ने नई जान फूंकी है। मार्केट 250 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया है।

09:51 (IST)15 May 2018
बेंगलुरु में इन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव

बेंगलुरु में इस बार चुनाव में सड़कें, वॉटर लॉगिंग, प्रदूषण, झीलों की सफाई जैसे मुद्दे चुनाव में अहम रहे। इस बार कई जगहों से आई रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में इस बार मतदान कम हुआ था। ये कांग्रेस बीजेपी और जेडीएस तीनों ही दलों के लिए चिंता का विषय है। सभी पार्टियों ने वादा किया है कि अगर वो जीतकर आती हैं, तो बेंगलुरु को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया जाएगा।

09:38 (IST)15 May 2018
ग्रेटर बेंगलुरु में बीजेपी सबसे आगे

ग्रेटर बेंगलुरु में भाजपा 15 सीट पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 14 सीट पर बढ़त हासिल है जबकि जेडीएस उम्‍मीदवार 1 सीट पर आगे चल रहा है। जेडीएस की भूमिका किंगमेकर जैसी बनती नजर आ रही है।