राजस्थान की 199 सीटों पर आज मतगणना हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। ECI की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी 111 और कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उनकी पार्टी सनातन धर्म का विरोध करने से डूब गई।
रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “सनातन धर्म का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है। यह सनातन धर्म का विरोध करने का अभिशाप है।” इतना ही नहीं, उन्होंने कह कि जब तक कांग्रेस पार्टी सनातन का विरोध करती रहेगी, तब तक हारती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वामपंथियों से सलाह लेनी बंद करनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस की हालत AIMIM जैसी हो जाएगी।
एक घंटे में आ सकते हैं नतीजे
वहीं, राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है और अंतिम परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित होने की उम्मीद है। गुप्ता ने यहां मतगणना केंद्र पर संवाददाताओं से कहा, ”मतगणना जारी है। अब तक 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है। परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित किए जाएंगे।” उनके अनुसार चुनाव नतीजे दोपहर 1 से 1.30 बजे तक घोषित होने की उम्मीद है।
रुझानों में बीजेपी को बढ़त
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित रुझानों के अनुसार, 25 नवंबर को राज्य की 199 सीटों पर हुए मतदान में इस समय भाजपा 113 सीटों पर और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारत ट्राइबल पार्टी तीन-तीन सीटों पर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दो सीटों पर, राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर और निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के 12 बजे तक के रूझान में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार भाजपा नेता राजे झालरापाटन सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 42,286 मतों से आगे हैं, वहीं विद्याधर नगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार दीया कुमारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 40,941 मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। आयोग की वेबसाइट के अनुसार, झोटवाड़ा सीट पर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी से 940 मतों से पीछे हैं। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सरदारपुरा सीट पर आगे चल रहे हैं।