Telangana Assembly Election Result: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में सत्ता के करीब पहुंचती दिख रही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में पूरे नतीजे आने से पहले ही चौतरफा उत्साह का माहौल है। खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के पोस्टर पर दूध डालकर जश्न मनाया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी के शीर्ष नेताओं के बड़े पोस्टर पर दूध से अभिषेक करने के लिए सुबह से ही जुटे थे।
तेलंगाना में स्थापना के समय से ही केसी राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) कहा जाता था, की सरकार रही है। इस बार विधानसभा चुनाव में भी बीआरएस को उम्मीद थी कि जनता उनको फिर दोहराएगी और सत्ता पर बरकरार रखेगी, लेकिन रविवार को शुरू हुए मतगणना में 11.30 बजे तक के रुझानों के मुताबिक राज्य की 119 सीटों में कांग्रेस 69 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस 37 सीटों तक ही सीमित है।
तेलंगाना के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। कांग्रेस को तेलंगाना में सत्ता मिलती दिख रही है। राज्य बीजेपी की भी सीटें बढ़ रही हैं और पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है।