गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा सरकार असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाने का काम करेगी। शाह ने कामरूप और मोरीगांव की रैली में राहुल गांधी और एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल पर जमकर हमला बोला।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है। असम की पहचान शंकर देव, माधव देव और लाचित बोरफूकन हैं। कांग्रेस कितनी भी जोर लगा ले वह बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे। लैंड जिहाद के जरिए से असम की पहचान को बदलने का काम अजमल ने किया। अगर अजमल और कांग्रेस की सरकार असम आती है तो सूबे में फिर से आतंकवाद अपनी जड़े जमा लेगा।
Can Rahul Gandhi & modern Kalapahad Badruddin Ajmal keep Assam safe? Last week was anniversary of Battle of Saraighat, fought under commander Lachit Borphukan's leadership. He protected motherland from Mughals for many yrs: HM & BJP leader Amit Shah in Kamrup#AssamAssemblyPolls pic.twitter.com/j2ZRr4i25p
— ANI (@ANI) March 26, 2021
8वीं कक्षा के बाद सभी बच्चियों को साइकिल दी जाएगी। कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देंगे। 2 लाख सरकारी नौकरियां और 8 लाख प्राइवेट नौकरियों का सृजन 2022 से पहले किया जाएगा। असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून लाएंगे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के कामरूप में pic.twitter.com/sUY1wOPKPP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2021
उन्होंने कहा कि काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा था। लैंड जेहाद के माध्यम से असम की पहचान को बदलने का काम बदरुद्दीन अजमल ने किया था। कांग्रेस आज उसी बदरुद्दीन अजमल के साथ है। शाह ने कहा कि काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठिए बिना रोक-टोक के गैंडों का शिकार करते थे। आज पूरे विश्व में गैंडा असम की पहचान बना हुआ है। काजीरंगा को घुसपैठियों से मुक्त कराने का काम भाजपा ने किया है।
गृह मंत्री ने कहा कि बोडो लैंड का समझौता समस्त असम के लिए शांति का पैगाम है। वर्षों से जो असम आतंकवाद के चलते युवाओं की जान गंवाता था, वो आज आतंकवाद से मुक्त होकर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। शाह ने 2 लाख सरकारी और 8 लाख प्राइवेट जॉब का वादा करने के साथ 8वीं कक्षा के बाद सभी बच्चियों को साइकिल दने की बात भी की। उन्होंने कहा कि कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देंगे।
असम की 126 सीटों के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में कुल 47 सीटें हैं। दूसरे में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 2 मई को होगी। अभी असम में बीजेपी की सोनेवाल सरकार है। कांग्रेस ने 10 पार्टियों से हाथ मिलाकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का ऐलान किया है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।