दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल को शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। घटना के वक्त अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बृजेश गोयल के समर्थन में मोतीनगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। वहीं इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी मार्लेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में आतिशी मार्लेना कहती दिखाई दे रही हैं “यदि आप पूर्वी दिल्ली लोकसभा में जाएं तो पता चलेगा कि लोग किस हालात में जीते हैं। उसे देखकर सोचती हूं कि लोग पॉलिटीशियंस को मारते क्यों नहीं हैं? मुझे समझ नहीं आता!”
वहीं शनिवार को जैसे ही अरविंद केजरीवाल को युवक द्वारा थप्पड़ मारने की खबर आयी, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर आतिशी मार्लेना का मुकाबला पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से है, जो कि भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल को रोडशो के दौरान थप्पड़ लगने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर कड़ा रुख अपनाया है और भाजपा पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस ‘कायराना हरकत’ के पीछे भाजपा का हाथ है।
आतिशी मारलेना जी ने कल ही एक टीवी इंटरव्यू में ईस्ट दिल्ली को लोगो से नेताओं को मारने की अपील की थी । pic.twitter.com/ejAg01VLp9
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 4, 2019
इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। आप नेता और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है, लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है। बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना, क्या साजिश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।” दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर कहा कि “क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? पांच साल सारी ताकत लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके, अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो, कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।” दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की निंदा की है, लेकिन ये भी आशंका जाहिर की कि यह हमला आप प्रायोजित भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि ‘चुनावों के समय ही केजरीवाल पर हमले क्यों होते हैं?’