दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद अब पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुट गए हैं। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के उत्तम नगर इलाके में एक रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता चाहेगी तो मुझे फिरसे जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी वाले कह रहे हैं कि 20 दिनों के बाद मुझे वापस जेल जाना होगा लेकिन अगर आप सभी ‘झाड़ू’ का बटन दबाएंगे तो मुझे नहीं जाना पड़ेगा, आपके पास शक्ति है।”

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उत्तम नगर में एक रोड शो किया और इस दौरान कहा,”देखो भगवान ने सुन ली, थोड़ा इधर दर्द था थोड़ा आपके दिल में दर्द था, अब बेल मिल गई तो मैं आपके बीच हूं। 20 दिन बाद जेल में वापस जाना है। आप लोग जो बटन दबाओगे अगर वो झाड़ू पर दब गया तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।” अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,”आपके हाथ में ताकत है और यही हमें जिता सकता है।”

भगवंत मान भी रहे मौजूद

अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। भगवंत मान ने कहा,”आप सभी को 25 मई को वोट करना है। अगर आप इतना बड़ा ‘फतवा’ देंगे तो केजरीवाल साहब को दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं और शर्त लगा सकता हूं कि बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है। आप” और इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है।” अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद अब अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पश्चिमी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में उत्तम नगर इलाके में रोड शो कर रहे थे। दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को मतदान होना है और नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।