Loksabha Chunav 2024: बिहार के काराकाट लोकसभा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जहां तीखा प्रहार किया। वहीं PoK के लेकर कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा हिस्सा है और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।
काराकाट में एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पहले तो कांग्रस पार्टी पर हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के एटम बम से डरती है। हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं हम किसी से नहीं डरते हैं। इसके बाद शाह ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसे हम लेकर ही रहेंगे।
काराकाट की रैली में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन शासित राज्यों में ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण के हिस्से से कटौती करके उसमें मुसलमानों का कोटा बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही शाह ने कहा कि पीएम मोदी चाय बेचने वाले के बेटे हैं जबकि राहुल गांधी चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं।
अमित शाह ने रैली में आए लोगों से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को दिया गया एक-एक पीएम मोदी के खाते में जाएगा।
लोकसभा चुनाव के 6 चरणों का मतदान हो गया है। सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग की को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोक रही है। 1 जून को होने वाले सातवें चरण के मतदान में देश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसी चरण में बिहार की काराकाट पर भी चुनाव होना है। जबकि इस लोकसभा चुनावी की मतगणना 4 जून को होनी है।
भोजपुरी गायक पवन सिंह निदर्लीय दे रहे चुनौती
काराकाट लोकसभा से बीजेपी गठबंधन की ओर से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा हैं। वहीं विपक्षी महागठबंधन की ओर से राजाराम सिंह कुशवाहा उम्मीदवार हैं। इसी लोकसभा सीट से पावर स्टार कहे जाने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह भी निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं।