पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। इस बार सीधा मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। हालांकि, लेफ्ट-कांग्रेस भी चुनौती में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस बीच जो एक नाम इन चुनावों में बड़ा एक्स फैक्टर बन सकता है, वह है ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का। बिहार चुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सीटें हासिल करने वाले ओवैसी से इस चुनाव में भी काफी उम्मीदें की जा रही हैं। हालांकि, टीएमसी लगातार AIMIM को वोट काटने वाली पार्टी बता रही है। खुद सीएम ममता बनर्जी ने ओवैसी को हैदराबाद से आया नेता कह कर संबोधित किया है।

नंदीग्राम में बैठक की थी, तो ममता ने 10 बार कहा था थैंक्यू: ओवैसी ने बताया कि नंदीग्राम में जब हिंसा हुई थी, तब यूपीए सरकार थी। 40 मुस्लिम सांसदों की मीटिंग हुई थी कि हम नंदीग्राम जाएंगे। पीएमओ से फोन आ रहा था कि लेफ्ट नाराज हो रहा है। कोई नहीं गया, लेकिन मैं और मेरे साथ अब्दुल वहाब गए। एयरपोर्ट पर सुवेंदु ने हमें रिसीव किया। जब हम जा रहे थे बाइक पर तब लेफ्ट ने हम पर गोलियां बरसाईं, पत्थर फेंके, बम फेंके। मैंने वहां बैठक की और जब वापस आया तो ममता बनर्जी ने टेलिफोन कर के 10 बार बोलीं थैंक्यू औवैसी साहब। अब हम बी टीम हो गए। खैर ये सब चलता रहता है बोलने दीजिए मुझे आदत हो गई है।

ममता बनर्जी पर क्या बोले ओवैसी?: असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल चुनाव में एंट्री और ममता बनर्जी के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा, “आपके 10 साल में आपने कुछ नहीं किया। बी टीम का, मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं। आप मुझ पर बी टीम होने का आरोप लगा रहे हैं। अगर है प्रूफ तो लाइए न। अगर भाजपा ने मुझे पैसा दिया है तो मैं वादा कर रहा हूं ममता बनर्जी को कि 99% उनके भतीजे को जिसको भाइपो कहते हैं को दे दूंगा। बताइए कहां है। अगर कुछ है तो मैं 99 फीसदी देने के लिए तैयार हूं।”

अपने हैदराबाद से आने पर ममता बनर्जी के तंज का जवाब देते हुए ओवैसी आगे बोले- “आप हैदराबाद से कोई आ रहा है कह रही हैं। मैं उस शहर से आता हूं जहां से अहमद हसन सफरानी आते हैं, जो सुभाष चंद्र बोस के साथ जर्मनी में रहे। वे नेताजी के साथ सबमरीन में भारत आए थे। मैं उस शहर से आता हूं, जहां के व्यक्ति (सफरानी) ने जय हिंद का नारा दिया था।”