लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवरों की पहली लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी। इस लिस्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह गांधीनगर से लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रमुख अमित शाह चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बीजेपी उन्हें मई 2019 में राज्यसभा भेजने की तैयारी है। खबर है कि आडवाणी लुटियंस दिल्ली में टाइप 8 बंगले में ही रहना चाहते हैं और आडवाणी को बीजेपी सरकारी बंगले में रहने देने के लिए यह तरकीब लगाने वाली है। दरअसल, पृथ्वीराज रोड पर स्थित आवास में रह रहे लाल कृष्ण आडवाणी को बीजेपी राज्य सभा भेजने वाली है।

मई 2019 में अमित शाह अगर जीत जाते हैं तो राज्यसभा सीट खाली होने पर वह बीजेपी की तरफ से राज्यसभा भेजे जाएंगे और उनका सरकारी आवास बरकरार रहेगा।91 वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी फिलहाल अपनी बेटी प्रतिभा के साथ बीजेपी के सीनियर नेता और सांसद होने के साथ-साथ जे प्लस सुरक्षा के चलते उसी आवास में रह रहे हैं।’जेड प्लस’ सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार आठ कमांडो और 20 सिविल कपड़ों वाले सुरक्षाकर्मी मिलते है जो खुद भी उस बंगले में ही ठहरते हैं। इसके अलावा 8 गाड़ियों की पार्किंग भी मिलती है ।इसके साथ ही मोबाइल जैमर भी मिलता है।

बता दें कि बीजेपी हेडक्वॉर्टर में आडवाणी को उनके टिकट कटने की बात बताई गई जिसके बाद उनसे कहा गया कि उनकी उम्र अब बढ़ती जा रही है ऐसे में उनको चुनाव लड़ने में भी कठिनाई होगी लेकिन राज्यसभा से सांसद बनने पर पार्टी में उनका कद बरकरार रहेगा। आडवाणी को इस पार्टी की नींव रखने वाले नेताओं में शुमार किया जाता है। वह 6 बार गांधीनगर से सांसद चुने जा चुके हैं। पहली बार वह 1991 में जीते थे। 1996 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। फिर 1998 से आडवाणी ही इस सीट पर लगातार जीत रहे हैं। भाजपा ने गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सहित 184 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी। आगामी लोकसभा चुनावों  11 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं और 19 मई को समाप्त होंगे जबकि चुनाव परिणाम 23 मई को आएंगे।