केरल के वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रोड शो में शामिल एक ट्रक का एक्सल टूट गया, जिससे तीन पत्रकार घायल हो गए। इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने वाहन से उतरे और घायल पत्रकारों को एंबुलेंस तक पहुंचाया।
पहली बार वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी : बता दें कि राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी है, जहां वे लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं। इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने गुरुवार (4 अप्रैल) को वायनाड में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
Congress President Shri Rahul Gandhi rushes an injured journalist to an ambulance and Smt. Priyanka Gandhi Vadra carries his shoes.
This is the compassion and kindness we need to lead India.#RahulGandhiWayanad pic.twitter.com/7jUcK7aj1V
— Niranjan Patnaik (@NPatnaikOdisha) April 4, 2019
National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर यहां पढ़ें
योगी-मोदी से चिंता नहीं : नामांकन के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अमेठी में भी हूं, यहां भी मैं हूं। कल्चर पर जो अटैक हो रहा है, उसके खिलाफ मैं मैसेज देना चाह रहा हूं। मोदी-योगी क्या कहते हैं, उससे मुझे कोई चिंता नहीं है। प्रचार में सीपीएम के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा।’’
स्मृति ईरानी ने साधा निशाना : राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन करने पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर जमकर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लापता सांसद करार देते हुए कहा, ‘‘आज लापता सांसद केरल में पर्चा भरने गए हैं। उन्होंने अमेठी में सिर्फ बदहाली दी। विकास के इंतजार में यहां कई पीढ़ियां गुजर गई हैं।’’ बता दें कि स्मृति ईरानी 2 दिन के अमेठी दौरे पर हैं।
