दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विपक्षी INDIA गठबंधन में पार्टी के शामिल होने की पुष्टि की है। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी इस महीने के अंत में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम मुंबई जाएंगे और जो भी रणनीति होगी, उस बारे में आपको बताएंगे।
AAP-कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध के बाद केजरीवाल का बयान
दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का यह बयान दिल्ली कांग्रेस और AAP के बीच सीटों को लेकर चले वाकयुद्ध के बीच आया है। यह वाकयुद्ध कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं द्वारा यह दावा किए जाने के बाद आया कि उनसे सभी सात सीटों पर तैयारी शुरू करने देने के लिए कहा गया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से पलटवार करते हुए INDIA गठबंधन की मीटिंग में शामिल न होने की बात कही गयी।
इस विवाद का अंत तब हुई जब दिल्ली कांग्रेस के इंचार्ज दीपक बाबरिया ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेताओं की पार्टी अध्यक्ष के साथ हुई मीटिंग में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी एमपी और छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए चुनावी भाषण की वजह से कांग्रेस द्वारा आलोचना की शिकार हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश के सतना में एक इलेक्शन रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य के लोग इन दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) को पिछले 75 सालों में देख चुके हैं लेकिन इनमें से किसी ने उन्हें बिजली प्रदान नहीं की। अगर आप बिजली की सप्लाई चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट दो और अगर आप पावर कट चाहते हो तो इन दोनों पार्टियों को वोट दो।
पटना और बेंगलुरु मीटिंग में शामिल हो चुकी है AAP
इससे पहले आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन की पटना और बेंगलुरु मीटिंग में शामिल हो चुकी है। पटना मीटिंग में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली विधेयक को खटपट की खबर थी लेकिन बेंगलुरु मीटिंग के बाद दोनों पार्टियां एक पिच पर दिखाई दीं। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली सेवा बिल पर आम आदमी पार्टी के रुख का समर्थन किया लेकिन बावजूद इसके यह बिल संसद में पास हो गया। अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी मुंबई में तीसरी मीटिंग अटेंड करने के लिए राजी हो गई है।