आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बहाने ट्वीट करते लिखा कि ये पार्टी एक दिन सिर्फ दो गुजरातियों, एक रंगा और एक बिल्ला की पार्टी बनकर रह जाएगी। बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया था।
क्या बोले आप नेता संजय: संजय सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, “आडवाणी जी, जोशी जी, सुमित्रा ताई, कलराज मिश्रा का टिकट काट दिया, सुषमा स्वराज, उमा भारती ने चुनाव लड़ने से खुद मना कर दिया। यही हाल रहा तो भाजपा सिर्फ दो गुजरातियों की पार्टी बनकर रह जाएगी एक रंगा और दूसरा बिल्ला।” बता दें कि इससे पहले भी संजय सिंह अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।
National Hindi News, 05 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी: बता दें कि हाल ही में संजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए चौराहे छाप नेता बता दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “मोदी जी की जांच कराओ कहीं गांजा तो नहीं पीते? राजनीतिक दलों के शराब अफीम, हीरोइन, कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता ही बोल सकता है, प्रधानमंत्री नहीं।”
बेरोजगारी पर की ये टिप्पणी: आप के ट्विटर से शेयर किए एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “पान की दुकान और पकौड़े बेचना अगर रोजगार है तो मोदी जी अपने विधायकों के बेटे को, अपने सांसदों के बेटे को, अमित शाह के बेटे को कहें कि वह पकौड़े की दुकान लगा ले तो हमारे बेटे भी पकौड़े की दुकान लगा लेंगे।”