2019 Lok Sabha Election को देखते हुए रॉबर्ट वाड्रा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाने की मांग उठी है। बता दें कि यूपी के मुरादाबाद में कई जगह ऐसे पोस्टर लगे हैं, जिनमें लिखा है कि रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है। इन पोस्टरों में निवेदक के तौर पर मुरादाबाद युवक कांग्रेस लिखा हुआ है। गौरतलब है कि ये पोस्टर ऐसे समय लगे हैं, जब हाल ही में वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति में आने के संकेत दिए थे।
एफबी पोस्ट से लग रहीं अटकलें : दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा ने एक दिन पहले अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वर्षों में अर्जित किए गए अनुभव और सीख को यूं ही जाया नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि इसका बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है। एक बार मेरे ऊपर लगे सभी आरोप हट जाएं तो मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा में लगूंगा। वाड्रा के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे भी पत्नी प्रियंका गांधी की तरह राजनीति में आ सकते हैं। इसके बाद मुरादाबाद में युवक कांग्रेस ने वाड्रा की उम्मीदवारी को लेकर पोस्टर लगा दिए।
यह लिखा है पोस्टरों में : इन पोस्टर में लिखा गया है कि रॉबर्ट वाड्रा का मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए स्वागत है। बता दें कि पोस्टर में वाड्रा के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरें भी लगी हुई हैं। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगाए हैं, यह साफ नहीं हुआ है।
ईडी कर रही पूछताछ : फिलहाल जमीन घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कथित मामलों को लेकर रॉबर्ट वाड्रा से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है। इस बात को लेकर उनकी पत्नी प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा जा रहा है, जिन्हें हाल ही में कांग्रेस का महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया है।

