2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं और साथ ही जारी है नेताओं के बयानों का सिलसिला। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव से जुड़ा एक बयान दिया है। दरअसल बिहार के जहानाबाद में तेजप्रताप ने कहा – मैं हूं बिहार का दूसरा लालू यादव। बता दें कि तेजप्रताप ने यह बयान पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दिया। वहीं प्रत्याशी चंद्र प्रकाश की जीत का दावा ठोकते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वो राजद प्रत्याशी से एक लाख अधिक वोटों से जीतेंगे।
क्या बोले तेजप्रताप यादव: जनसभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा- वो (लालू यादव) बहुत की एनरजेटिक इंसान हैं। वो एक दिन में 10-12 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करते थे। लेकिन आज के नेता दो- चार कार्यक्रमों के बाद ही थक जाते हैं।’ गौरतलब है कि हाल ही में तेजस्वी यादव ने हेल्थ इश्यू के चलते कई रैलियों को कैंसिल कर दिया था। जिसके बाद तेजप्रताप का यह बयान सीधे सीधे हमला माना जा रहा है। वहीं इसके बाद तेजप्रताप ने कहा- मैं लालू यादव का खून हूं, वो मेरे आइडल हैं और मेरे गुरु भी। मैं बिहार का दूसरा लालू यादव हूं।
National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
तेजस्वी ने किय पलटवार: तेजप्रताप यादव के बयान पर तेजस्वी ने भी छपरा में पलटवार करते हुए कहा- कि मैं रोज प्रदेश में घूम रहा हूं। साथ ही जनता के बीच भी जा रहा हूं। बता दें कि तेजस्वी यादव आज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ्फरपुर, वैशाली और सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
कल भी राज करते थे, आज भी राज करते हैं: हाल ही में तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘लालूजी कल भी जनता के दिलों में राज करते थे। और आज भी जनता के दिलों में राज करते हैं। बीजेपी वालों लालूजी को नजरबंद तो कर सकते हो, मगर जनता के दिलों-दिमाग से कैसे नजरबंद करोगें।’