Winter Vacation 2023 In Agra, Ghaziabad, Noida Schools: पहाड़ों में बर्फबारी के कारण शीतलहर शुरू हो चुकी है। इस कारण उत्तर भारत में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बच्चों को स्कूल जाते समय सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण शिक्षा विभाग ने विंटर वेकेशन की घोषणा जारी कर दी है। जम्मू में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 11 दिसंबर से 29 फरवरी तक छुट्टी रहेगी। 8वीं तक के छात्रों के लिए 11 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 दिसंबर से 29 फरवरी तक छुट्टियां रहेंगी। इसके अलावा दिल्ली, आगरा, राजस्थान, आगरा में भी छुट्टियों के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
आगरा में 24 दिसंबर से शुरू हो रहा विंटर वेकेशन
शिक्षा विभाग के आदेश के बाद आगरा में क्रिसमस के एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर से स्कूल बंद हो जाएंगे। हालांकि यूपी सरकार ने अभी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान नहीं किया है। पिछली बार की छुट्टियों का ध्यान रखते हुए माना जा रहा है कि 31 दिसंबर 2023 से लेकर 14 जनवरी 2024 तक राज्य के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई के स्कूलों में दिसंबर लास्ट से लेकर 10 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा।
कहां कब से शुरू हो रहीं स्कलों की छुट्टियां
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। वहीं दिल्ली सरकार ने नवंबर में वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी थी। इसलिए शीतकालीन छुट्टियों को 15 दिन से घटाकर 6 दिन कर दिया गया है। यानी दिल्ली में स्कूल एक जनवरी 2024 से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। असल में प्रदूषण के चलते 9 नवंबर से 18 नवंबर तक दिल्ली में स्कूल बंद किए गए थे और उसे विंटर वेकेशन में एडजस्ट करने का आदेश दिया गया था। ऐसे में अब दिल्ली के सभी स्कूल सिर्फ 6 दिन बंद रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा-गाजियाबाद, गुरुग्राम में अभी विंटर वेकेशन को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।