WBJEE Result 2025 Date And Time: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम 2025 का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। करीब 3 महीने के इंतजार के बाद यह परीक्षा परिणाम 7 अगस्त को जारी किया जाएगा। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड की चेयरपर्सन सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद WBJEE 2025 के परिणाम 7 अगस्त 2025 को प्रकाशित किए जाएंगे। बता दें कि यह परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी।

रिजल्ट में क्यों हुई इतनी देरी?

बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 27 अप्रैल को आयोजित हुई थी। आमतौर पर इस परीक्षा का परिणाम 1 महीने के अंदर जारी कर दिया जाता है, लेकिन 3 महीने हो गए अब तक इसका रिजल्ट नहीं आया, क्योंकि ये रिजल्ट कानूनी विवादों में फंसा हुआ था। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने ओबीसी (OBC) कैटेगरी में 77 नई जातियों को शामिल किया था, जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी और सरकार को रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया।

ICSE ISC Improvement Result 2025: आईसीएसई आईएससी इंप्रूवमेंट परीक्षा परिणाम जारी, यहां Direct Link से चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

पश्चिम बंगाल जेईई का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही LATEST NEWS सेक्शन में रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

सबमिट करें और स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा।

अब अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें, भविष्य की जरूरत के एक स्कोरकार्ड का एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

OBC कैटेगरी के स्टूडेंट्स को दिए गए जरूरी निर्देश

बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स से 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अपने जाति प्रमाण पत्र की जानकारी WBJEE पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। ताकि रिजल्ट में उनकी कैटेगरी सही तरीके से अपडेट की जा सके।