टीम इंडिया हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची थी, जहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। रायपुर की जनता के लिए यह मैच बेहद खास था क्योंकि यहां 3 साल के अंतराल के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा था। ऐसे में लोग पूरे जोश के साथ भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली की ‘बहुरानी’ भी आई थीं। जी हां, विराट की बहुरानी मतलब कि उनके बेटे की होने वाली ‘फ्यूचर वाइफ’ इस मुकाबले को देखने पहुंची थीं।

जानिए क्या है माजरा?

जरा रूकिए अगर आप इस बात को पूरी तरह से सच मान बैठे हैं तो ऐसा नहीं है। हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो रायपुर वनडे का ही है। इस वीडियो में एक बच्ची हाथ में पोस्ट लिए खड़ी है और पोस्टर पर जो लिखा है वो लोगों को इतना हंसा रहा है कि पेट दर्द हो जाए। वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची के हाथ में जो पोस्टर है उस पर लिखा है, “Welcome to Raipur ससुर जी, #ViratKohli You Future (बहुरानी)”। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज से वायरल हो रहा है।

रसगुल्ले की वजह से टूट गई शादी, बाराती और घरातियों के बीच जमकर चली कुर्सियां; हैरान कर देगा वायरल वीडियो

1.60 करोड़ लोगों ने देखा वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो Heena Sahu नाम के यूजर ने शेयर किया है। वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर 4 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 16 मिलियन (1.60 करोड़) से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। वीडियो को 5 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ससुर जी बस अब आप सासु मां को मना लीजिए”

वायरल क्लिप को और भी ज्यादा फनी किया है उसमें विराट कोहली के एक वीडियो को जोड़कर जो कि पुराना है। इस क्लिप को ऐसे तैयार किया गया है जैसे विराट कोहली ने उस बच्ची का पोस्टर देख लिया हो और वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो पर कंटेंट टेक्स्ट में लिखा है कि विराट कोहली को बहुरानी पसंद आ गई अब बस अनुष्का शर्मा मान जाए।

यहां देखें वायरल वीडियो