टीम इंडिया हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची थी, जहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। रायपुर की जनता के लिए यह मैच बेहद खास था क्योंकि यहां 3 साल के अंतराल के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा था। ऐसे में लोग पूरे जोश के साथ भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली की ‘बहुरानी’ भी आई थीं। जी हां, विराट की बहुरानी मतलब कि उनके बेटे की होने वाली ‘फ्यूचर वाइफ’ इस मुकाबले को देखने पहुंची थीं।

जानिए क्या है माजरा?

जरा रूकिए अगर आप इस बात को पूरी तरह से सच मान बैठे हैं तो ऐसा नहीं है। हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो रायपुर वनडे का ही है। इस वीडियो में एक बच्ची हाथ में पोस्ट लिए खड़ी है और पोस्टर पर जो लिखा है वो लोगों को इतना हंसा रहा है कि पेट दर्द हो जाए। वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची के हाथ में जो पोस्टर है उस पर लिखा है, “Welcome to Raipur ससुर जी, #ViratKohli You Future (बहुरानी)”। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज से वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो