उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा ने सभी को विचलित कर दिया है। बादल फटने की इस घटना में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 4 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने के बाद आई प्रलय ने पूरे गांव को तहस-नहस कर दिया। सेना के नेतृत्व में वहां राहत-बचाव का काम चल रहा है। इस बीच प्रशासन ने एहतियातन जिले में बुधवार (5 अगस्त 2025) के लिए 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

क्या कहा गया है सरकारी आदेश में?

प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तरकाशी की घटना के बाद ये फैसला लिया गया है कि जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12वीं तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 06 अगस्त 2025, गुरुवार को अवकाश घोषित किया जाता है। इस आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।

मौसम विभाग की चेतावनी ने और डराया

उत्तरकाशी में प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश इसलिए भी दिया है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले करीब 4 दिनों तक उत्तरकाशी में बारिश होगी। अगले 2 दिन तो उत्तरकाशी में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि अब बारिश उत्तरकाशी में लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

और कहां-कहां फटे बादल

बता दें कि उत्तराखंड में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटना घटी है। उत्तरकाशी के धराली के अलावा सुक्खी वैली में भी बादल फटा है। वहां बादल फटने के बाद भागीरथ नदी उफान पर है। इसके अलावा धराली गांव में ही आर्मी बेस कैंप के पास भी बादल फटने की घटना घटी है। उत्तरकाशी में 9 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।