यूपी में प्राइमरी टीचर की वैकेंसी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, प्रदेश में जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी टीचर की बंपर वैकेंसी का ऐलान किया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने विधानसभा में यह बताया कि यूपी के अंदर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के 45,256 पद खाली हैं।

सपा विधायक ने पूछा सवाल

विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के चित्रकूट से विधायक अनिल प्रधान सिंह ने पूछा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में शिक्षकों के कितने पद रिक्त हैं? तथा क्या सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने पर विचार कर रही है? जवाब में संदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के अंदर शिक्षक पद के 45,256 पद रिक्त हैं।

सदन में स्कूल बंद होने की फिर उठी बात

उन्होंने आगे बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर सहायक अध्यापकों के चयन एवं नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई है और आगे भी की जाएगी। विधानसभा में विपक्ष की ओर से प्राइमरी स्कूलों को बंद किए जाने की बात एक बार फिर उठी। प्रधान ने पूछा कि 7.85 लाख बच्चे स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं और क्या सरकार कुछ प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने जा रही है?

जवाब में उन्होंने स्कूल बंद होने की बात को खारिज किया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर साल अभियान चलाकर स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में परिषदीय विद्यालयों की कैसी स्थिति थी, यह सभी ने देखा है। मंत्री ने यह भी कहा, “हमारी सरकार ने किसी विद्यालय को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है।” उन्होंने कहा कि उप्र में कोई ऐसा बच्चा नहीं होगा जो शिक्षा से वंचित रहे।