उत्तर प्रदेश में मेडिकल सेक्टर में नौकरी का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फीमेल हेल्थ वर्कर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी। इच्छुक और पात्र महिला उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन करने की यह है लास्ट डेट
UPSSSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यह ध्यान रखें कि वह अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। अधिसूचना में योग्यता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए वही महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने पीईटी 2023 परीक्षा पास की हुई है। इसके अलावा आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही वहीं अभ्यर्थी के पास एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।
परीक्षा की तारीख नहीं हुई जारी
27 नवंबर को इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 4 दिसंबर तक करेक्शन विंडो ओपन होगी। अगर कोई अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहता है तो इस तारीख तक कर सकता है। करेक्शन विंडो क्लोज होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इतंजार रहेगा। अभी इस परीक्षा की तारीख भी जारी नहीं हुई है तो ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीख का अनुमान लगाना मुश्किल है।
भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। फीस ऑनलाइन मोड में ही सबमिट होगी।
महिला उम्मीदवार का चयन मुख्य परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए होगा।