UP TGT PGT Recruitment 2024 Exam: यूपी में सरकारी शिक्षक भर्ती (UP TGT PGT) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है। असल में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदल गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नई नियमावली जारी की है। जिसके अनुसार, अब PRT, TGT और PGT की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों कैंडिडेट्स को सामान्य अध्ययन (General Studies – GS) के प्रश्नों का भी उत्तर देना होगा। असल में कैंडिडेट्स अब तक सिर्फ अपने विषय से संबंधित प्रश्नों का ही जवाब देते थे।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 13 दिसंबर को एक नियमावली जारी की थी। जिसमें बताया गया था कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और परास्नातक शिक्षक (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए अब लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन (General Studies – GS) के प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। यानी अब यूपी में शिक्षक बनने वाले उम्मीदवार को सामान्य अध्ययन की भी परीक्षा देनी होगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नई नियमावली के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में शिक्षक, अनुदेशक और असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब लिखित परीक्षा के 90 प्रतिशत और इंटरव्यू के 10 प्रतिशत को जोड़कर एक मेरिट तैयार की जाएगी। इसके अलावा जिन जगहों पर साक्षात्कार नहीं होगा वहां लिखित परीक्षा के अंक से ही नियुक्ति की जाएगी। कहां इंटरव्यू होगा कहां नहीं, इस बारे में फैसला उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग लेगा।

जानिए कहां होगी शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा

यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जिला मुख्यालयों पर ही होगी। शिक्षकों की भर्ती सीधे लिखित परीक्षा के जरिए होगी या फिर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी। वहीं यूजी-पीजी कॉलेज के लिए के प्रिंसिपल की नियुक्ति लिखित परीक्षा और एपीआई के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा में पास कैंडिडेट्स में से रिक्तियों से 5 गुना अधिक लोगों को बुलाया जा सकता है।