इसी महीने 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) ने इसी साल फरवरी में यह परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन पेपर लीक की खबरों के चलते इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद UPPRB ने हाल ही में फिर से परीक्षा की तारीख घोषित की थी।

स्टूडेंट्स जान लें एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में

बता दें कि उम्मीदवार कई महीनों से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें परीक्षा में बैठने से पहले एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में जान लेना चाहिए। वैसे तो जो स्टूडेंट्स फरवरी में आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे उन्हें सिलेबस और पैटर्न का अंदाजा होगा ही, लेकिन फिर भी जो बच्चे पहली बार इस परीक्षा में बैठेंगे उनके लिए जानना जरूरी है।

एग्जाम पैटर्न पर एक नजर

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 4 चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इसका पहला फेज लिखित परीक्षा ही है। इस एग्जाम के पैटर्न की बात करें तो परीक्षा का मोड पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। 2 घंटे की परीक्षा में 150 सवाल आएंगे और हर सवाल 2 नंबर का होगा। पेपर में ऑब्जेक्टिव आधारित सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब के लिए 0.5 मार्क्स काटे जाएंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

1. सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम

भारत और उसके आस-पास के देश, वैज्ञानिक प्रगति/विकास, राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएं, पुस्तकें और लेखक, स्क्रिप्ट, पूंजी, मुद्रा, खेल-एथलीट, करंट अफेयर्स, महत्वपूर्ण तिथियाँ, मानवाधिकार, प्राकृतिक संसाधन, संगठन, पर्यावरण और शहरीकरण, भारतीय अर्थव्यवस्था और संस्कृति, भारतीय संविधान, भारत और विश्व भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, भारतीय कृषि।

2. सामान्य हिंदी पाठ्यक्रम

हिन्दी वर्णमाला, तद्भव, तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, किया काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम – चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां रस, छन्द, अलंकार

3. रीजनिंग एबिलिटी टेस्ट

एनॉलोजी, समानताएं, डिफरेंस, स्पेस विजुलाइजेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, विश्लेषण और निर्णय, निर्णय लेना, विजुअल मेमोरी, भेदभाव, अवलोकन, संबंध, अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंधों से निपटने की क्षमताएं, अंकगणितीय संगणनाएँ और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य।

4. संख्यात्मक योग्यता पाठ्यक्रम

संख्या प्रणाली, सरलीकरण, दशमलव और अंश, HCF और LCM, अनुपात (:) और अनुपात (::), प्रतिशत, लाभ और हानि, छूट, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, साझेदारी, औसत, समय और कार्य, समय और दूरी, तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग, मापन, अंकगणितीय संगणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, विविध

5. मेंटल एबिलिटि टेस्ट पाठ्यक्रम

तार्किक आरेख, प्रतीक-संबंध व्याख्या, संहिताकरण, धारणा परीक्षण, शब्द निर्माण परीक्षण, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला सादृश्य, सामान्य ज्ञान परीक्षण, अक्षर और संख्या कोडिंग, दिशा बोध परीक्षण डेटा की तार्किक व्याख्या, तर्क की प्रबलता, निहित अर्थों का निर्धारण।

6. मेंटल एप्टिट्यूड टेस्ट पाठ्यक्रम

पब्लिक इंटरेस्ट, लॉ एंड ऑर्डर, सांप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, कानून का शासन, अनुकूलन की क्षमता, पेशेवर जानकारी (बुनियादी स्तर), पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे और कानून और व्यवस्था, बुनियादी कानून, पेशे में रुचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता, लिंग संवेदनशीलता।

7. Intelligence Quotient Syllabus

रिलेशनशिप एंड एनॉलोजी, असमानताओं को पहचानना, श्रृंखला पूर्णता, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा बोध परीक्षण, ब्लड रिलेशन, वर्णमाला पर आधारित समस्याएं, समय अनुक्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट-प्रकार परीक्षण, गणितीय क्षमता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना।