इसी साल फरवरी में पेपर लीक के चलते रद्द की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीख पिछले महीने जारी कर दी गई थी। दोबारा यह परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित होगी। फरवरी में रद्द हुई परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे वह सभी एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पिछले कई महीने से तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर जानने की उत्सुकता है।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। जो भी स्टूडेंट्स यह परीक्षा देने वाले हैं वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 15 अगस्त के आसपास जारी किए जा सकते हैं, क्योंकि फरवरी में हुई परीक्षा से करीब एक हफ्ता पहले ही एडमिट कार्ड जारी हुए थे।

इन तारीखों को होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल पद के लिए कुल 60,244 रिक्तियों की घोषणा की थी। इस भर्ती का प्रथम चरण लिखित परीक्षा है जो 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को आयोजित होगी। फरवरी में यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही पेपर लीक के चलते यूपी सरकार ने पेपर को रद्द कर दिया था। उस वक्त सीएम योगी ने यह ऐलान किया था कि अगले 6 महीने के भीतर इस परीक्षा को आयोजित करा लिया जाएगा।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में यह पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। उसके बाद दूसरी शिफ्ट में यह पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जरूर जाएं।