उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में अलग-अलग विभाग के अंदर खाली पड़े सरकारी पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी होगी जिसके बाद युवा आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बनकर उन नौकरियों के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, यूपी में नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक की भर्ती को लेकर अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

कहां-कहां होनी है भर्ती

नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति के लिए एक प्रस्ताव विभाग की ओर से प्रशासन को भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलती ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और फिर जल्द ही रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक के कुल 2100 से अधिक रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जल्द जारी होगी। इसके अलावा यूपी रोडवेज में भी 6 हजार भर्तियां होनी हैं।

JEE, NEET और SSC की फ्री में मिलेगी कोचिंग, NCERT ने शुरू किया ‘साथी’ पोर्टल; जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

प्रशासन से मंजूरी का इंतजार

सरकार से मंजूरी मिल जाने के बाद इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नायब तहसीलदार के 307 और निरीक्षक के कुल 1886 पदों को स्वीकृत का प्रस्ताव भेजा गया है। विभाग चाहता है कि पदों को स्वीकृत करने के साथ ही उनके भरने की भी प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे कि कमी को पूरा किया जा सकें।

यूपी रोडवेज में भी आएंगी वैकेंसी

यूपी में नायब तहसीलदार और निरीक्षक की भर्ती के अलावा यूपी रोजवेज विभाग में भी ड्राइवर की भर्ती होनी है। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की करीब 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 8वीं पास कैंडिडेट जिनके पास भारी वाहन चलाने का अनुभव है। वह अपने जिले के क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकेंगे। ये पद राज्य के 115 डिपों में भरे जानें है। इसका भी नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।