नए साल के आगाज के बाद उत्तर भारत के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का आगाज हो गया है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में हालात एक जैसे हैं। इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे की समस्या लोगों के सामने है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत देते हुए स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने ठंड की वजह से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

पूरे यूपी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद

सीएम योगी के आदेश के मुताबिक, कड़ाके की ठंड के कारण ICSE, CBSE, UP और दूसरे बोर्ड के 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। सीएम योगी का यह निर्देश पूरे राज्य में लागू होगा। अभी तक यूपी के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया जा रहा था, लेकिन अब राज्य स्तर पर सरकार ने पूरे प्रदेश में स्कूलों को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है। पूरे यूपी में अब 12वीं तक के सभी स्कूल 6 जनवरी को दोबारा खुलेंगे।

January 2026 School Holidays List: विंटर ब्रेक के बाद भी जनवरी में स्कूलों की रहेंगी छुट्टियां, यहां देखें हॉलिडे का पूरा शेड्यूल

इन जिलों में पहले ही स्कूल थे बंद

सीएम योगी के आदेश से पहले जिला स्तर पर भी स्कूलों को बंद करने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बंद करने के आदेश जारी किए थे। आगरा, कानपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में पहले ही स्थानीय प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया था। शामली में स्कूलों को 4 जनवरी को खोला जाना था जबकि आगरा, कानपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में स्कूल 3 जनवरी को खुलने थे, लेकिन अब सीएम के निर्देश के बाद सभी जिलों में स्कूल 6 जनवरी को खुलेंगे।

सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश के साथ-साथ राज्य सरकार ने अधिकारियों से फील्ड इंस्पेक्शन में सतर्क रहने, जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराने, लोगों को खुले में सोने से रोकने और सभी रैन बसेरों में पूरे इंतजाम करने को कहा है।