उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर विजिट करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मार्कशीट में सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक देख लें

रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव हो गया है। जहां स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल रोल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके रिजल्ट देख पाएंगे। साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे। उस मार्कशीट में स्टूडेंट्स को अपना नाम, विषय, रोल नंबर, ग्रेड, कुल अंक और कई अन्य महत्वपूर्ण विवरण मिलेंगे। उन विवरण को स्टूडेंट्स ध्यान से देख लें क्योंकि मार्कशीट में गलत जानकारी भविष्य में विशेष रूप से प्रवेश या दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के दौरान समस्याएं पैदा कर सकती है।

UK Board 10th Result 2025 Check Direct Link

UK Board 12th Result 2025: How to Download Marksheet?

यूके बोर्ड 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर बाएं तरफ नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद Board Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा वहां अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

यही आपकी प्रोविजनल मार्कशीट है। ओरिजनल मार्कशीट कुछ समय बाद स्कूल से प्राप्त होगी।

UK Board 12th Result Check Direct Link

SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं स्टूडेंट

इसके लिए छात्रों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के SMS बॉक्स में जाना होगा। वहां टाइप करना है UT10 roll number और इसे 5676750 पर भेज देना है। रिजल्ट जारी होने के बाद उसी नंबर पर आपको पूरा रिजल्ट भेज दिया जाएगा।