UGC NET Admit Card 2024 June: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए के द्वारा 18 जून को आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा पहले 16 जून को होनी थी, लेकिन यूपीएससी की किसी परीक्षा से इसके टकराव के चलते यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। अब परीक्षा 18 जून को आयोजित होगी। माना जा रहा है कि इसका एडमिट कार्ड कम से कम दो दिन पहले जारी किया जाएगा तो ऐसे में 15-16 जून में एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बता दें कि इस एग्जाम में शामिल होने के लिए एनटीए ने 15 मई तक आवेदन स्वीकार किए थे। एनटीए ने 18 मई तक एग्जाम फीस जमा कराने का समय दिया था। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका 20 मई तक था। अब कैंडिडेट्स को बस एडमिट कार्ड का ही इंतजार है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड से पहले जारी होगी सिटी स्लिप
बता दें कि यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एनटीए के द्वारा सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी। आवेदन के समय कैंडिडेट्स ने जिन शहर का विकल्प दिया था उन्हीं में से किसी एक शहर में उन्हें एग्जाम सेंटर मिलेगा और उसकी जानकारी सिटी स्लिप में होगी। एग्जाम सिटी स्लिप 10-11 जून के आसपास जारी का जा सकती है।
एग्जाम पैटर्न पर एक नजर
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए के द्वारा साल में दो बार किया जाता है। एक बार जून में तो दूसरी बार दिसंबर में यह परीक्षा आयोजित होती है। हर बार इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। कंप्यूटर बेस्ड आधारित इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है और तीन घंटे परीक्षा का समय होता है।
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2 और दोनों ही पेपर कुल 300 अंकों के होते हैं जिसमें मल्टी च्वाइस क्यूश्चन (MCQS) होते हैं। पेपर 1 में कुल 100 प्रश्न वहीं पेपर 2 में 200 प्रश्न होते हैं। पेपर 1 सभी विषय के उम्मीदवारों के लिए कॉमन होता है। वहीं पेपर 2 में विषय (83 विषय) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।