तेलंगाना में इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राएं इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परिणाम की घोषणा जल्द की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है वह तेलंगाना BSE की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर रिजल्ट से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी को पोर्टल पर दर्ज कर रिजल्ट प्राप्त करना होगा। स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स को हॉल टिकट नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

TS SSC 10th Result 2025: Live Updates

रिजल्ट आउट होने के बाद इन स्टेप्स के जरिए करें चेक

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन तरीके से वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही “TS SSC Result 2025” पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने क्रेडेंशियल जैसे हॉल टिकट नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि वहां दर्ज कर सबमिट करें।

इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

ऑनलाइन के अलावा SMS के जरिए भी आप परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन से SMS बॉक्स में जाकर टाइप करें “TS10<स्पेस>रोल नंबर” और फिर इसे 56263 पर भेज दें। टीएस एसएससी परिणाम 2025 मैसेज के जरिए ही आपको प्राप्त हो जाएगा। बता दें इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे जिसके इतने मार्क्स नहीं आते हैं वह सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठ सकते हैं।

तेलंगाना बोर्ड 10वीं के पिछले पांच साल का पासिंग प्रतिशत

2024 में 91.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

2023 में 86.6 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

2022 में 90 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

2021 में कोरोना महामारी की वजह से 100 फीसदी रिजल्ट रहा था।