सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हजारों और लाखों युवाओं के लिए साल 2024 का अंत बहुत ही अच्छा रहने वाला है, क्योंकि अगले 6 महीने के अंदर SSC, UPSC और बैंकिंग सेक्टर में हजारों सरकारी नौकरियां आने वाली हैं। इन नौकरियों के लिए 10 बड़े एग्जाम संबंधित आयोग की ओर से कंडक्ट कराए जाएंगे। इसके नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होंगे और यह परीक्षा भी इसी साल होंगी।
सरकारी नौकरी के लिए होने वाली इन परीक्षाओं को पास करने की अपनी खोज में आगे रहने के लिए, परीक्षा विवरण, नौकरी की भूमिका, वेतन और बहुत कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अपने पास रखना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में उन 10 एग्जाम के बारे में विस्तार से जानिए।
1. एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 इसी साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होगी। अभी परीक्षा की सटीक तारीख आयोग की ओर से जारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगा। सीजेएल परीक्षा के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में अहम पदों पर सरकारी नौकरी मिलेगी। एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून 2024 को शुरू हुआ था। इसकी रजिस्ट्रेशन विंडो 24 जुलाई को बंद हो जाएगी।
2. एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल स्टाफ और हवलदार)
इस एग्जाम का रजिस्ट्रेशन 27 जून से शुरू हुआ था और 31 जुलाई को इसकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। यह परीक्षा भी अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है। आयोग इस परीक्षा के जरिे 8,326 MTS और हवलदार पदों को भरेगा। चयनित उम्मीदवारों को उनके शहर के आधार पर 24,000 रुपये से 28,000 रुपये प्रति माह के बीच वेतन मिलने का अनुमान है।
3. एसएससी जूनियर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
कर्मचारी चयन आयोग अक्टूबर-नवंबर के ही महीने में इस परीक्षा का भी आयोजन करेगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त को प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। परीक्षा की तिथि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान या फिर उसके बाद जारी होगी। इसकी अधिसूचना भी अभी जारी होना बाकी है।
4. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी
यह परीक्षा भी अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी। SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में नौकरी पा सकेंगे। इनके पे स्केल की बात करें तो जो उम्मीदवार 4600 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के ग्रुप ‘बी’ के अंतर्गत आएंगे, उन्हें 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये मिलने की उम्मीद है।
वहीं जो उम्मीदवार 4200 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के ग्रुप ‘बी’ के अंतर्गत आएंगे, उन्हें 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये मिलने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के ग्रुप ‘बी’ के अंतर्गत आएंगे, उन्हें 25,500 रुपये से 81,100 रुपये मिलने की उम्मीद है।
5. यूपीएससी एनडीए एनए एग्जामिनेशन 2
यूपीएससी की यह परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। 15 अप्रैल से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। आवेदन प्रक्रिया 4 जून को समाप्त हो गई थी।
6. यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स
यह परीक्षा 20 सितंबर को हो सकती है। 3 जून से इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी जो कि 7 जुलाई को बंद हो गई थी।
यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन्स एग्जाम
इस एग्जाम का नोटिफिकेशन भी अभी जारी होना बाकि है। हालांकि इसकी परीक्षा 24 नवंबर तक होने की संभावना है।
इंडियन पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती
15 जुलाई से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है जो कि 5 अगस्त तक चलेगी। हालांकि परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं हुई है।
इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती
इसकी आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो गई थी जो कि 30 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।
IBPS क्लर्क
1 जुलाई से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 21 जुलाई तक चलेगी। इस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को निर्धारित है। इसकी मेन्स परीक्षा 13 अक्टूबर को आयोजित होगी।