सावन के पवित्र माह में चल रही कांवड़ यात्रा के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही हरिद्वार में भी स्कूल को बंद रखने का आदेश प्रशासन की ओर से जारी हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में स्कूल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। हरिद्वार में भी इसी समयसीमा में स्कूल बंद रहेंगे।
कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
बता दें कि 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 6 अगस्त तक चलेगी और आने वाले दिनों में गाजियाबाद से लेकर हापुड़ और हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ जुटेगी। गाजियाबाद जिला प्रशासन के मुताबिक, यात्रा के कारण गाजियाबाद में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कांवड़ यात्रा के दौरान राज्य भर से लाखों श्रद्धालु दुधेश्वर नाथ मंदिर में जुटेंगे।
सरकारी आदेश का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी
बता दें कि 2 अगस्त की महाशिवरात्रि है और इस दौरान गाजियाबाद में भक्तों की संख्या 10 लाख से अधिक हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार से सभी स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूल प्रशासन को ये बता दिया गया है कि आज से 2 तारीख तक स्कूल बंद रहेंगे जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसे दंडित किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में ये संस्थान रहेंगे बंद
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी ने भी सभी स्कूलों को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया हुआ है। आदेश के मुताबिकि, जिले में सभी प्राइमरी, उच्च माध्यमिक, सेकेंडरी, सीबीएसई और ICSE से मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी मदरसे, डिग्री कॉलेज, DIET और तकनीकी संस्थान भी इन दिनों में बंद रहेंगे।