दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते GRAP स्टेज 3 लागू किया गया था लेकिन उसके भी बेअसर रहने के बाद दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP स्टेज 4 लागू कर दिया गया है। जिसमें दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 10वीं, 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं फिजिकल क्लासेस को रद्द कर दिया गया है। स्कूलों को बंद करने की जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है।
Schools closed in Delhi: कब तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल ?
मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार किए गए पोस्ट में स्कूलों के बंद होने की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि, “कल से GRAP-4 लागू होने के साथ, कक्षा 10 और 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।”
Schools closed in Delhi: खतरनाक वायु प्रदूषण से जूझती दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली लगातार लगातार पांचवें दिन प्रदूषण के खतरनाक स्तर से जूझ रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान या GRAP के चरण 4 के तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए हैं। ये उपाय सोमवार सुबह 8 बजे से प्रभावी होंगे।
Schools closed in Delhi: वायु प्रदूषण पर बोली सीएम आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली-एनसीआर में पांच दिनों से अधिक समय से खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ रहा है।
Schools closed in Delhi: हरियाणा में भी हुए स्कूल बंद
दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण से हरियाणा की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के बाद शनिवार को डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों के स्कूलों में कक्षा 5 तक की शारीरिक कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया है।
Schools closed in Delhi: क्या है GRAP स्टेज 4
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज 4 में रोजमर्रा के आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर, दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाले मध्यम वाहनों, भारी माल वाहक ट्रक और वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्कूलों में 10वीं, 12वीं कक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं पर रोक लगा दी गई है और ऑफिसों को वर्क फ्रॉम होम का सुझाव दिया गया है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते ग्रेप स्टेज 4 लागू हो चुका है, अगर आप नहीं जानते हैं कि ये क्या है, तो यहां जानें ग्रैप 4 क्या है? वायु प्रदूषण के इस लेवल पर आपकी लाइफस्टाइल कैसे प्रभावित होगी