स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए निकली भर्ती के तहत आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड आज यानी 10 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह प्रवेश पत्र जारी होने के बाद बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित होगी। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करने होंगे। उन्हें व्यक्तिगत रूप से या फिर ईमेल के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 19.9 लाख (19,89,945) उम्मीदवार उपस्थित होंगे। यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी।
CBSE Board Exam 2025: 12वीं के बाद कॉलेज में कैसे मिलेगा एडमिशन? कम से कम कितने लाने होंगे नंबर
कितने पदों पर निकली है भर्ती?
एसबीआई क्लर्क भर्ती के माध्यम से देश भर में भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न कार्यालयों में जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के कुल 14191 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन 2 चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी और उसके बाद मेन्स परीक्षा होगी। प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट ही मेन्स में उपस्थित होंगे। दोनों के एडमिट कार्ड भी अलग-अलग जारी किए जाएंगे।
How to Download SBI Clerk Prelims Admit Card?
एसबीआई क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब जो पेज खुलेगा वहां करंट ओपनिंग्स लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब SBI Clerk Prelims 2025 Admit card से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।